21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला एक जवान को लाठियों से पीटा

शेखपुरा : सूचना के आधार पर कोरमा थाने के सुजाबलपुर गांव स्थित चुलाई शराब निर्माण के अड्डों पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक अवैध शराब कारोबारी ने हमला बोल दिया व टीम में शामिल एक जवान को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अचानक छापेमार दल पर हमला […]

शेखपुरा : सूचना के आधार पर कोरमा थाने के सुजाबलपुर गांव स्थित चुलाई शराब निर्माण के अड्डों पर छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर अचानक अवैध शराब कारोबारी ने हमला बोल दिया व टीम में शामिल एक जवान को लाठियों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

अचानक छापेमार दल पर हमला के बाद टीम के सभी जवान पॉजिशन लेकर पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर हमलावर कारोबारी राजू राम को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया. जबकि, छापेमारी के दौरान सुजाबलपुर से 35 लीटर चुलाई शराब, रसोई गैस चूल्हा, सिलिंडर, कई यंत्र, उपकरण व बर्तन बरामद किये गये. इस छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार खुद कर रहे थे.
साथ में सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार, पुलिस बल व सैप के जवान भी थे. उन्होंने बताया कि ज्योंही टीम राजू राम के अड्डे की घेराबंदी कर घर की तलाशी लेनी चाही, तभी अड्डे से अचानक बाहर होकर उत्पाद विभाग की टीम पर लाठियों से हमला बोल दिया गया. लाठियां लगने से उत्पाद विभाग के कर्मी सुधीर कुमार का पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
उसे फौरन इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस शातिर कारोबारी के साथ एक महिला कारोबारी कुसुम देवी को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार हमलावर कारोबारी के खिलाफ काफी दिनों से शिकायत जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग को मिल रही थी. लेकिन, वह हाथ नहीं आ रहा था.
जबकि, निवर्तमान डीएम योगेंद्र सिंह ने भी राजू राम को हर हाल में गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश विभाग को दिया था. इसकी गिरफ्तारी नहीं होने के चलते डीएम ने उत्पाद अवर निरीक्षक शिवेंद्र कुमार के वेतन निकासी पर भी रोक लगा दी थी. उन्होंने कहा कि राजू राम की गिरफ्तारी उत्पाद विभाग के लिए एक बड़ी सफलता है. गत वर्ष से ही उत्पाद विभाग को उसकी तलाश थी.
शराब के ने नशे में महिला का सिर फोड़ा
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड के मय अमरपुर गांव में मंगलवार को एक पियक्कड़ ने शराब के नशे में मंजू देवी (45) के ऊपर रोड़ेबाजी कर सिर गंभीर रूप से फोड़ दिया. घायल महिला कृष्णनंदन यादव की पत्नी बतायी गयी है. जबकि पियक्कड़ का नाम विनोद यादव है. घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें