तेहरान : ईरान के विदेश मंत्रालय ने ओमान की खाड़ी में दो तेल टैंकरों पर हमले के लिए तेहरान सरकार को जिम्मेदार ठहराने के मामले में ब्रिटेन के राजदूत को शनिवार को तलब किया.
इसे भी पढ़ें : मोहम्मद बिन सलमान ने तेल टैंकरों पर हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार बताया
सरकारी समाचार एजेंसी ईरना ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, ‘ब्रिटेन के विदेश मंत्री की झूठी टिप्पणी के बाद तेहरान में ब्रिटेन के राजदूत रॉब मैकेयर को तलब किया गया है.’
इसे भी पढ़ें : टोंगा के पूर्वोत्तर में 6.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप
ब्रिटिश विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने एक दिन पहले लंदन में आरोप लगाया था कि बृहस्पतिवार को टैंकरों पर हुए हमलों के लिए ईरान ‘लगभग निश्चित रूप से’ जिम्मेदार है.