मैंने वर्ष 2011 में 12वीं पास किया है. तीन वर्षो से एमबीबीएस की तैयारी कर रही हूं, पर असफलता हाथ लग रही है. अब मुङो क्या करना चाहिए ?
सौम्या राज, इ-मेल से
सौम्या, अगर आप तीन बार एमबीबीएस के लिए प्रवेश परीक्षा दे चुकी हैं और असफल हो रही हैं, तो आपको अब किसी और लक्ष्य के बारे में सोचना चाहिए. बीएससी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. आप चाहें तो अप्लाइड साइंसेस में भी स्नातक कर सकती हैं. यह हेल्थकेयर और फार्मा इंडस्ट्री से जुड़े हुए कैरियर बनाने में आपको मदद करेगा. आप आगे जाकर एमबीए करके एडमिनिस्ट्रेशन के क्षेत्र में कैरियर बना सकती हैं. इसके अलावा आप चाहे तो बीसीए या बीबीए करके अलग तरह का कैरियर बना सकती हैं.
मैं एक एनजीओ शुरू करना चाहता हूं. इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएं.
रोशन, मुजफ्फरपुर
रोशन, एनजीओ एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन होता है, जो कि एक कंपनी या सोसायटी या ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर किया जाता है. इस तरह एनजीओ किसी सामाजिक मुद्दे के लिए गठित किया जाता है और उसी क्षेत्र में काम करता है. भारत में एनजीओ सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अंतर्गत रजिस्टर्ड होता है. यह एक सेंट्रल एक्ट है. किसी एनजीओ को रजिस्टर करने की प्रक्रिया है कि आप किसी ट्रस्ट, सोसायटीज या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सेक्शन 25 के तहत रजिस्टर्ड करवाएं. नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशंस को उनका ‘बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज’ या ‘मैनेजिंग कमेटी’ चलाता है. इसको रजिस्टर करवाने के लिए रजिस्ट्रार ऑफिस से एक फॉर्म लेकर मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन एंड रूल्स एवं रेग्युलेशन ऑफ द ऑर्गनाइजेशन के साथ सभी मेंबर्स का राजीनामा और मैनेजिंग कमेटी का लेटर भी देना होता है. इसके साथ एनजीओ का उद्देश्य और लक्ष्य साफ -साफ बताना पड़ता है. क्योंकि एनजीओ डोनेशन के पैसों पर चलता है, तो यह जरूरी होता है कि पैसे का सही इस्तेमाल हो. इसके अलावा कुछ नॉमिनल रजिस्ट्रेशन फीस भी जमा करनी होती है.
कुछ वैरिफिकेशन और जांच के बाद रजिस्ट्रार ऑफिस एक सर्टिफिकेट मुहैया कराता है. इसका रिन्यूअल हर पांच वर्षो बाद करवाना होता है. रिन्यूअल के समय एनजीओ की आय-व्यय का ब्योरा भी देना होता है. जो एनजीओ सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 में नॉट फॉर प्रॉफिट के तौर पर रजिस्टर होते हैं, उनको अपने मेंबर्स को किसी प्रकार के रुपये-पैसों का या बाकी मदद देना मना होता है.
मैंने इस वर्ष 10वीं पास किया है. मैं एमबीबीएस करना चहता हूं, लेकिन बायोलॉजी विषय में कमजोर हूं. मेरे मैथ्स में 100 फीसदी अंक हैं. कृपया बताएं कि मुङो क्या करना चाहिए और कौन सा विषय चुनना चाहिए ?
अल्ताफ हुसैन, गोड्डा
अल्ताफ, आपके सामने दो रास्ते हैं. अगर आप सचमुच डॉक्टर बनना चाहते हैं यानी एमबीबीएस करना चाहते हैं, तो आपको बायोलॉजी से प्यार या दोस्ती करनी होगी. आप शिक्षकों और दोस्तों की मदद से इसको समझ सकते हैं. ये जीवन का विज्ञान है, क्योंकि डॉक्टर किसी की जिंदगी बचाने के लिए काम करता है. आप एक समय सीमा निर्धारित कर अपना इम्तिहान लें और पूरे जी-जान से मेहनत करें, तो आपको सफलता जरूर मिलेगी. अगर ऐसा करने के बाद भी आपको सफलता न मिले, तो आप अपना लक्ष्य बदल लें, वही बेहतर होगा. ऐसा करने से पहले आप 100 फीसदी और पूरे मन से कोशिश जरूर करें.
मैंने विनायक मिशन यूनिवर्सिटी, सालेम, तमिलनाडु से डिस्टेंस एजुकेशन से स्नातक किया है. क्या मैं बैंक, रेलवे या एसएससी की परीक्षा दे सकता हूं? क्या इस विवि के डिस्टेंस कोर्स की मान्यता है ?
एकेएस चौहान, इ-मेल से
एकेएस, विनायक मिशन यूनिवर्सिटी, यूजीसी से मान्यता प्राप्त विवि है और डिस्टेंस एजुकेशन कोर्स के लिए डीडीइ से मान्यता प्राप्त है. इससे मिलते- जुलते नाम की एक फर्जी यूनिवर्सिटी भी है. आपको अपने सर्टिफिकेट / सेंटर आदि की पुन: जांच करनी चाहिए. इससे आपको पता चलेगा कि आपकी डिग्री ठीक है या नहीं. अगर आपकी डिग्री मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से है और कोर्स संबद्ध हैं, तो आप हर तरह की नौकरी के लिए योग्य होंगे.
– आप भी भेजें अपनी प्रतिक्रिया और सवाल awsar@prabhatkhabar.in
डॉ अनिल सेठी
मोटिवेटर एंड काउंसेलर