23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च शिक्षा का नया ठिकाना कनाडा

कनाडा के किसी भी विश्वविद्यालय में कोर्स कोई भी चुनें, इसके लिए पहली जरूरत आइइएलटीएस को पास करना होता है. इसके स्कोर के आधार पर ही आपको आगे की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलता है. आइए जानें कनाडा से पढ़ाई करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.. छात्रों और उनके माता-पिता को […]

कनाडा के किसी भी विश्वविद्यालय में कोर्स कोई भी चुनें, इसके लिए पहली जरूरत आइइएलटीएस को पास करना होता है. इसके स्कोर के आधार पर ही आपको आगे की प्रक्रिया में भाग लेने का मौका मिलता है. आइए जानें कनाडा से पढ़ाई करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से..

छात्रों और उनके माता-पिता को अपने बच्चों की शैक्षणिक क्षमता, रुचि और अन्य कई बिंदुओं को ध्यान में रख कर यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि कौन से कोर्स या प्रोग्राम को वे चुनें, किस विश्वविद्यालय और किस देश में पढ़ें, कितना पैसा खर्च होगा आदि. ऐसे ही ढेर सारे तथ्यों को ध्यान में रख कर निर्णय लेना चाहिए. सामान्य रूप से किसी एक कोर्स में पढ़ाई प्रारंभ कर देना काफी नहीं होता. पढ़ाई किस दिशा में करें, इसका निर्धारण करना जरूरी होता है. हो सकता है सभी माता-पिता स्वाभाविक रूप से इस कार्य को करने में असमर्थ हों, तो उन्हें सुझाव है कि वे इस क्षेत्र के विशेषज्ञों की मदद लें. इससे उचित रास्ता निश्चित ही निकलता है. उदाहरण के रूप में आज हम कनाडा की बात करते हैं और समझते हैं कि वहां जाकर भारतीय छात्र क्या और कैसे पढ़ सकते हैं?

कनाडा की शिक्षा व्यवस्था
विश्व में कनाडा की अपनी एक अलग पहचान है. वहां के लोगों की, उनके रहन-सहन की और वहां की शिक्षा की. हर उस विद्यार्थी की सूची में कनाडा अवश्य शामिल होता है, जो अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ना चाहता है. पूरा विश्व कनाडा की शिक्षा और वहां के व्यावसायिक तथा व्यक्तिगत सामाजिक रहन-सहन का कायल है. वहां पढ़ने के लिए सबसे पहले छात्र को अंगरेजी की परीक्षा, आइइएलटीएस देनी होती है, जिससे छात्र अपने अंगरेजी के ज्ञान को कनाडा के शैक्षणिक संस्थानों के सामने रख कर यह बताने में सक्षम होता है कि वह वहां अंगरेजी में होनेवाली पढ़ाई को पूरी तरह से समझ पायेगा. यह परीक्षा बैंड्स के पैमाने पर नापी जाती है. इसमें अधिकतम स्कोर 9.0 होता है. 12वीं के बाद के लगभग सभी कोर्सेस के लिए 6.0 से 6.5 तक के स्कोर की आवश्यकता होती है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सो के लिए 6.5 से 7.0 बैंड्स की जरूरत होती है.

आइइएलटीएस के सेंटर्स
आइइएलटीएस नयी दिल्ली, लखनऊ, पटना, सिलिगुड़ी, कोलकाता समेत देश के कई शहरों में लगभग हर हफ्ते आयोजित होती है. इसकी अधिक जानकारी www.ielts.org से प्राप्त कर सकते हैं. इस टेस्ट की तैयारी के लिए बाजार में कई पुस्तकें उपलब्ध हैं. कुछ ट्रेनिंग संस्थान भी इस टेस्ट की तैयारी करवाते हैं. यह टेस्ट दो वर्षो के लिए मान्य होता है. इसका रिजल्ट मिलने के बाद, विद्यार्थी को अपनी प्रवेश प्रक्रिया की तरफ ध्यान देना होता है.

प्रवेश प्रक्रिया को समङों
सामान्यत: देखा जाता है कि आइइएलटीएस में सफल होने तक छात्र अपने कोर्स और प्रोग्राम्स के बारे में निर्णय ले चुके होते हैं. अब यह देखना आवश्यक है कि कौन-से स्थान और कॉलेज में प्रवेश चाहिए. जैसे टोरंटो में पढ़ना है या विक्टोरिया में. क्यूबेक के कॉलेज को देखना चाहिए या फिर विनिपेग की तरफ. किसी भी छात्र को शैक्षणिक और अन्य स्थितियों को ध्यान में रख कर ही किसी शहर और वहां के शैक्षणिक संस्थान का चुनाव करना होता है.

फीस पर भी दें ध्यान
कनाडा में एक वर्ष की फीस पांच लाख से 15 लाख रुपये तक हो सकती है. छात्र और उनके माता-पिता को संस्थान का चुनाव करते समय प्रति वर्ष लगनेवाली फीस पर भी विशेष रूप से ध्यान में देना चाहिए. इसके अलावा छात्र को प्रति महीने में होनेवाले खर्च को भी देखना होता है.

वार्षिक फीस और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जब संस्था का चुनाव कर लिया जाये, तो ध्यान जाता है प्रवेश की तरफ. प्रवेश के लिए आवेदन पत्र के साथ छात्रों को अपने सभी शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आइइएलटीएस, पासपोर्ट आदि की प्रतियां लगानी होती हैं. फिर उस संस्थान को भेजना होता है. सात से 30 दिनों में ऑफर लेटर आता है. फिर छात्र को उस ऑफर लेटर में लिखे निर्देश के अनुसार वार्षिक फीस का एक अंश जमा करना होता है. तब संस्थान प्रवेश की निश्चितता का एक पत्र भेजता है. उसमें छात्र द्वारा जमा की गयी फीस का भी वर्णन होता है.

प्रवेश की निश्चितता वाले पत्र के साथ छात्र को अपने नजदीकी कनाडा हाइ कमीशन या काउंसलेट में वीजा के लिए आवेदन करना होता है. फिर कनाडा की तैयारी पूरी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें