13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखों को बचाएं आइ फ्लू से

बारिश का मौसम सुहावना होता है, लेकिन साथ ही कई बीमारियों को भी साथ लाता है. ऐसी ही एक प्रमुख बीमारी है कंजंक्टिवाइटिस, जो आंखों में संक्रमण से होती है. इसे सामान्य भाषा में ‘आइ फ्लू’ या ‘आंख आना’ भी कहा जाता है. यह रोग वायरस, बैक्टीरिया व फंगस के संक्रमण से होता है. खास […]

बारिश का मौसम सुहावना होता है, लेकिन साथ ही कई बीमारियों को भी साथ लाता है. ऐसी ही एक प्रमुख बीमारी है कंजंक्टिवाइटिस, जो आंखों में संक्रमण से होती है. इसे सामान्य भाषा में ‘आइ फ्लू’ या ‘आंख आना’ भी कहा जाता है. यह रोग वायरस, बैक्टीरिया व फंगस के संक्रमण से होता है. खास बात यह है कि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है. बच्चे सबसे ज्यादा इसका शिकार होते हैं. उन्हें यह संक्रमण स्कूल, खेल के मैदान या दूसरे संक्रमित बच्चों के संपर्क में आने से हो सकता है. उपचार व बचाव पर विशेष जानकारी दे रहे हैं दिल्ली व पटना के प्रतिष्ठित डॉक्टर.

आंख के अंदर कॉर्निया के अलावा एक महीन ङिाल्ली चढ़ी होती है, जो आंख के ऊपरी हिस्से से लेकर निचले हिस्से तक में फैली होती है. यह झल्ली इसे बाहरी प्रदूषण से बचाती है. इसे कंजंक्टाइवा कहा जाता है. कंजंक्टाइवा में किसी भी प्रकार का संक्रमण या एलर्जी होने पर इसमें सूजन आ जाती है. इसे ही कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है. यह बीमारी अक्सर बरसात के मौसम में अधिक देखने को मिलती है, क्योंकि इस मौसम में बैक्टीरियल, वायरस और फंगल इन्फेक्शन आसानी से हो जाता है. इसके अलावा कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम, दवा आदि से पैदा हुई एलर्जी से भी यह बीमारी हो सकती है. इस बीमारी में आंखें लाल हो जाती हैं और इनमें खुजली और दर्द रहता है. वैसे तो यह बीमारी ज्यादा खतरनाक नहीं है मगर आंखों में होने से यह काफी कष्टदायक होती है. यह बीमारी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बड़ी तीव्रता से फैलती है.

हो सकता है तेज बुखार
एलर्जिक रिएक्शन और संक्रमण की वजह से होनेवाली इस बीमारी में आंखों में जलन, लालीपन और पानी बहना आम बात है. इसके अलावा पलकों पर पीला तरल पदार्थ चिपकने लगता है. अक्सर सुबह उठने के समय दोनों पलकें इस तरल पदार्थ से चिपक जाती हैं. इनमें चुभन रहती है और तेज दर्द होता है. रोग से ग्रस्त व्यक्ति में आंखों में सूजन व तेज बुखार भी हो सकता है. इसका संक्रमण कई कारणों से हो सकता है. ऐसे में लक्षण भी अलग-अलग होते हैं. ऊपर के चार्ट की मदद से इनके लक्षणों को समझा जा सकता है.

कम प्रतिरोधक क्षमता से बच्चे होते हैं जल्द शिकार
यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है और जल्दी फैलती है. ऐसा इसलिए है कि बच्चों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है. तेज धूप, धूल, प्रदूषण और गंदगी की वजह से भी यह बच्चों को अपना शिकार जल्दी बनाती है. खेलने के दौरान या फिर इस रोग से ग्रसित अन्य बच्चों के साथ रहने से भी यह बीमारी फैलती है. अत: उन्हें इससे बचाने के लिए विशेष सावधानी बरतें. दिन में नियमित रूप से कुछ अंतराल के बाद इन्हें आंखों को ठंडे पानी से धोने की आदत डलवाएं. इससे संक्रमण का खतरा तो कम होगा ही, साथ ही आंखों का सूखापन भी कम होगा. बीमारी हो जाने पर आंखों को बिल्कुल न रगड़ें. शुरुआती दो दिन काफी अहम होते हैं. इनमें विशेष सावधानी बरतें. दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से बचाएं.

बारिश में आइ फ्लू का खतरा अधिक
कंजंक्टिवाइटिस एक संक्रामक बीमारी है. यह बहुत तेजी से फैलती है. बारिश के मौसम में यह अधिक प्रभावी होती है. इस बीमारी में आंखें लाल हो जाती हैं और इनमें खुजली और दर्द रहता है. यह संक्रमण कई कारणों से हो सकता है.

एंटीबायोटिक ड्रॉप्स का प्रयोग जरूरी
आंखों के सफेद हिस्से और पलक के अंदरूनी हिस्से की सतह को कंजंक्टाइवा कहते हैं. इसके सूजन को कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं. इसके कई कारण होते हैं- बैक्टीरियल, वायरल, एलजिर्क आदि.

वायरल : यह इसका सबसे कॉमन प्रकार है. यह वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है. आंखों में लाली, आंखों में चुभन, आंखों से पानी आना, धूप में तीखा लगना आदि इसके लक्षण हैं.

आम तौर पर यह अपने आप ठीक हो जाता है. मगर बहुत-से केसेज में इसके साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो जाने से आंखों में कीचड़ आता है. इसके लिए एंटीबायोटिक्स ड्रॉप्स का इस्तेमाल करना पड़ता है. कभी-कभी गंभीर अवस्था में यह कॉर्निया को भी प्रभावित करता है ऐसे में एंटीवायरल मलहम का प्रयोग जरूरी है.

बैक्टीरियल : यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण होता है. इसमें आखों में आंखों में लाली, दर्द, चुभन, पानी आने के साथ-साथ आंखों से गंदगी भी आता है. इसके कारण सुबह आंखें चिपक जाती हैं. इसमें आंखों को बराबर पानी से धोएं.

एंटीबायोटिक ड्रॉप्स और मलहम का प्रयोग करें. परेशानी ज्यादा होने पर एंटीबायोटिक टेबलेट और कैप्सूल का प्रयोग करना पड़ता है.

एलजिर्क : यह आंखों में एलर्जी के कारण होता है. इसमें आंखों में लाली और पानी आने के साथ ही बहुत तेज खुजली होती है. इसमें पहले एलर्जी का कारण पता लगाना जरूरी होता है. एलर्जी के कई कारण होते हैं जैसे-धूल, धुआं, अगरबत्ती, कॉस्मेटिक आदि का प्रयोग या मौसम का बदलना. अत: यदि इन चीजों से एलर्जी है, तो पहले इन्हें दूर करें. उसके बाद कुछ समय इंतजार करें. यदि यह स्वत: ठीक नहीं होता है, तो एंटी एलजिर्क आइ ड्रॉप, स्टेरॉयड आइ ड्रॉप और एंटी एलजिर्क टेबलेट का प्रयोग करें.

बचाव : रोगी के रूमाल का इस्तेमाल करने से बचें. यदि हाथ मिलाते हैं, तो बिना हाथ को सही ढंग से साफ किये आंखों को न छुएं. कभी-कभी आंखों में किसी कीड़े के पड़ने के कारण भी यह रोग हो जाता है. ऐसे में रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें. इस रोग में लोग गुलाब जल को आंखों में डाल लेते हैं. यह सही नहीं है, इसलिए इससे बचना चाहिए.

बातचीत : अजय कुमार, पटना

डॉ सुनील कुमार सिंह

नेत्र रोग विशेषज्ञ, पटना

संपर्क : 0612-6524461, 2532500

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें