कोलकाता : प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़ें’ मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. प्रभात खबर जन संवाद का विषय भी ‘वोट करें, देश गढ़ें’ रखा गया. इस बार जन संवाद का आयोजन सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन के सहयोग से उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर इलाके में किया गया. संवाद में सभी ने युवा वर्ग को मतदान के प्रति जागरूक होने की अपील की.
Advertisement
प्रभात खबर जन संवाद में लोगों की अपील, मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा युवा हों जागरूक
कोलकाता : प्रभात खबर का ‘वोट करें, देश गढ़ें’ मतदाता जागरूकता अभियान जारी है. प्रभात खबर जन संवाद का विषय भी ‘वोट करें, देश गढ़ें’ रखा गया. इस बार जन संवाद का आयोजन सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन के सहयोग से उत्तर 24 परगना जिला के बैरकपुर इलाके में किया गया. संवाद में सभी ने युवा […]
निशांत कुमार (सेंटर फॉर सोशल ट्रांसफॉर्मेशन के अध्यक्ष) : युवा वर्ग अपने वोट के महत्व समझें, साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करें. आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है.
मतदान लोकतांत्रिक देश की वह शक्ति है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है. धर्म, क्षेत्र, भाषा, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठ कर मतदान करना जरूरी है ताकि देश की लोकतांत्रिक प्रणाली और स्वस्थ और सशक्त हो सके.
सुजीत कुमार बाल्मीकि : मतदान देश के हर बालिग नागरिक कर सकते हैं. देश की कुल जनसंख्या में युवा वर्ग की आबादी का अनुपात ज्यादा है इसलिये मतदान में उनकी भागीदारी भी काफी अहम है. हर नागरिक को मताधिकार का सही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके.
विजय रजक : लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार. इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं. हमारे पास ताकत है कि हम सरकार बना और गिरा सकते हैं.
रेखा देवी : जागरूक और समझदार मतदाता ही सही जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकते हैं, ताकि देश की स्थिति और बेहतर हो सके. मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ माना जाता है. हर नागरिक यदि मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाये तो देश की बागडोर सही हाथों में सौंपी जा सकती है.
मनीषा शर्मा : चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने व जागरूकता लाने के उद्देश्य से ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है. देश के युवाओं को यह जिम्मेदारी उठानी होगी कि देश का हर नागरिक मतदान के प्रति जागरूक हो.
शहंशाह बानो : मतदाता की जागरूकता पर हमारे देश की तरक्की निर्भर है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदाता यह सुनिश्चित कर सकता है कि देश की बागडोर एक सटीक जन प्रतिनिधि संभाले.
जन संवाद परिचर्चा में सुमन बाल्मीकि, सुजय राय, रवि बाल्मीकि, उमा रवि दास, गीता बाल्मीकि, रिया सिंह, सुरज कुमार दास, प्रेम बाल्मीकि, राजू रजक, प्रभावती राय, मोनिसा सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement