17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी को यूएई का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

<p>संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ज़ायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है.</p><p>इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख़ ख़लीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. </p><p>यूएई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, &quot;ये सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक […]

<p>संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ज़ायेद मेडल से सम्मानित करने की घोषणा की है.</p><p>इसकी घोषणा यूएई के राष्ट्रपति शेख़ ख़लीफ़ा बिन ज़ायेद अल नहयान ने की. </p><p>यूएई की सरकारी न्यूज़ एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार, &quot;ये सम्मान दोनों देशों के बीच रिश्तों और रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने के लिए दिया गया है.&quot; </p><p>अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाह्यान ने ट्वीट कर कहा है, &quot;भारत के साथ हमारी ऐतिहासिक और व्यापक रणनीतिक साझेदारी है, जिसके पीछे मेरे परम मित्र नरेंद्र मोदी का बहुत योगदान है, जिन्होंने इन रिश्तों को और मज़बूत किया है.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47775198">प्रधानमंत्री मोदी की बायोपिक की कहानी कितनी सच्ची</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-47783197">हिंदुत्व पर आक्रामक होते मोदी-योगी-शाह</a></li> </ul><p><a href="https://twitter.com/MohamedBinZayed/status/1113722067323686914">https://twitter.com/MohamedBinZayed/status/1113722067323686914</a></p><p><strong>मोदी</strong><strong> ने आभार जताया</strong></p><p>उन्होंने लिखा है, &quot;द्विपक्षीय संबंधों में गर्मजोशी लाने के लिए यूएई के राष्ट्रपति ने उन्हें ज़ायेद मेडल से नवाज़ा है.&quot;</p><p>ज़ायेद मेडल यूएई का सर्वोच्च सम्मान है जो बादशाहों, राष्ट्रपति और राष्ट्र प्रमुखों को दिया जाता है. इससे पहले साल 2007 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, 2010 में ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ, 2016 में सऊदी के शाह सलमान बिन अब्दुल्लाअज़ीज़ अल सऊद और साल 2018 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ये पुरस्कार दिया गया था.</p><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान के लिए यूएई का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि वे विनम्रता से इस सम्मान को स्वीकार करते हैं.</p><p><a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1113758742326026240">https://twitter.com/narendramodi/status/1113758742326026240</a></p><p>क्राउन प्रिंस जो यूएई की सशस्त्र सेना के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं, उन्होंने कहा, &quot;मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने और रणनीतिक संबंधों को व्यापक बनाने में मोदी ने प्रमुख भूमिका निभाई है.&quot;</p><p>उन्होंने कहा, &quot;ये मेडल देते हुए हम दोनों देशों के बीच संबंध मज़बूत करने और तमाम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की उनकी कोशिशों की सराहना करते हैं.&quot;</p><p>भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर आभार व्यक्त किया है, उन्होंने लिखा, &quot;भारत के महान सपूत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मोहम्मद बिन ज़ायेद की ओर से दिए गए ज़ायेद सम्मान का मैं स्वागत करती हूं और बहुत खुश हूं.&quot;</p><p>उन्होंने लिखा है, &quot;इस सम्मान के लिए मैं भारत की जनता की ओर से यूएई के क्राउन प्रिंस का बहुत आभार व्यक्त करती हूं. ऐसा करके आपने भारत और भारत के लोगों का सम्मानित किया है.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india/2015/08/150815_modi_uae_visit_sr">यूएई के दौरे से आख़िर क्या चाहते हैं मोदी?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-42870575">कैसा होगा अबू धाबी का पहला हिंदू मंदिर?</a></li> </ul><h1>पीएम दो बार गए यूएई</h1><p>पिछले साल फ़रवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई की दूसरी बार यात्रा की थी और क्राउन प्रिंस के साथ कई मुद्दों पर बात की थी. </p><p>बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र, श्रम शक्ति और वित्तीय सेवाओं में संबंध मजबूत करने के लिए हस्ताक्षर किए थे. </p><p>अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने यूएई की पहली यात्रा की थी. </p><p>पुलवामा हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को कम करने के लिए क्राउन प्रिंस ने फ़रवरी में मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान दोनों को फ़ोन किया था.</p><p>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है, &quot;यूएई सरकार की ओर से ज़ायेद मेडल दिए जाने पर मैं उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं.&quot;</p><p>हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सम्मान दिए जाने के समय को लेकर सवाल खड़े किए हैं. </p><p><a href="https://twitter.com/suhasinih/status/1113698544299454464">https://twitter.com/suhasinih/status/1113698544299454464</a></p><p>पत्रकार सुहासिनी हैदर ने ट्वीट कर कहा है, &quot;चुनाव प्रचार के दौरान किसी विदेशी सरकार द्वारा इस तरह की घोषणा अजीब है.&quot;</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें