भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अक़बरुद्दीन ने मीडिया से कहा है कि इराक़ में फंसी भारतीय नर्सों का ठिकाना अब बदल गया है.
प्रवक्ता ने कहा कि इराक़ में बंधक बनाए गए भारतीयों को फ़िलहाल कोई नुक़सान नहीं पहुँचा है.
प्रवक्ता ने कहा है कि इन सभी नर्सों का ठिकाना बदल गया है और कोई भी नर्स अब पहले वाली जगह पर नहीं है.
उन्होंने कहा, "मैं इराक़ में फंसी भारतीय नर्सों की निश्चित संख्या नहीं बता सकता."
उन्होंने कहा कि इराक़ के तिकरित शहर से हटाई गईं नर्सें भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं.
प्रवक्ता के अनुसार इराक़ में 25 भारतीय अधिकारियों को संघर्ष वाले क्षेत्र में तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि इराक़ में कांच टूटने की एक घटना में कुछ नर्सों को मामूली चोटें पहुँची हैं लेकिन कोई भी नर्स गंभीर रूप से घायल नहीं हुई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)