19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर आने-जानेवाले वाहनों पर रखी जा रही है कड़ी निगरानी, रांची जिले की सीमाएं सील

रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिले की चारों ओर की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. जिले की सीमाओं में कुल 19 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. वाहनों पर नजर रखने के लिए निगरानी दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निगरानी दल अलग-अलग तीन पालियों के लिए बनाये गये हैं. साथ ही चेक […]

रांची : लोकसभा चुनाव को लेकर रांची जिले की चारों ओर की सीमाएं सील कर दी गयी हैं. जिले की सीमाओं में कुल 19 चेक पोस्ट बनाये गये हैं. वाहनों पर नजर रखने के लिए निगरानी दल की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
निगरानी दल अलग-अलग तीन पालियों के लिए बनाये गये हैं. साथ ही चेक पोस्ट में संबंधित थाना से पांच पुलिस पदाधिकारी व बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो सीमाओं में निगरानी रखने का काम कर रहे हैं.
यहां से गुजरने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है. भारी मात्रा में नगद, अवैध शराब, किसी प्रकार का संदेहास्पद वस्तु व अस्त्र-शस्त्र ले जानेवालों की विशेष निगरानी रखी जा रही है. पूरी जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही है. ताकि, किसी प्रकार का आरोप कोई निगरानी दल व पुलिस बल पर नहीं लगा पाये.
निगरानी के लिए तीन पालियों में तैनात किये गये हैं 57 पदाधिकारी : सीमाओं में निगरानी रखने की कार्रवाई 18 मार्च से शुरू कर दी गयी है. रांची जिला के सीमाओं को सील करने के लिए बनाये गये 19 चेक नाकाओं पर विशेष निगरानी दल द्वारा निगरानी रखी जा रही है. इनके लिए 57 विशेष पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
इस विशेष दल के चेक पोस्टों पर तैनाती के लिए 7-8 दिनों का रोस्टर तैयार किया गया है, जिसे 18 मार्च से लेकर 6 मई तक कुल 7 भागों में बांट दिया गया है.
यहां बने हैं चेकपोस्ट
गोला-सिकिदरी पथ, पतरातू-रांची पथ, पिठोरिया के पास
गुमला रोड पूर्णापानी से लापुंग प्रखंड की ओर
गुमला रोड व लोहरदगा रोड बेड़ो प्रखंड के पास
रामगढ़-रांची पथ, ओरमांझी के पास
गोला-सिल्ली पथ, सिल्ली के पास
हेन्दगीर-उमेडंडा-बुढ़मू पथ, बुढ़मू के पास
खूंटी-रांची पथ, दसमाइल चौक के पास
बालूमाथ-लपरा-रांची पथ, लपरा के पास
कुड़ू-रांची पथ, चान्हों के पास
गोला-ओरमांझी पथ
टाटा-रांची पथ, खूंटी-तमाड़ पथ, सरायकेला-रड़गावं पथ, डोरेया मोड़ के पास
लोधमा से नगड़ी पथ, नगड़ी चेकनाका के पास
मारंगहादा-तैमारा पथ
खूंटी-सिलादोन-टकरा-भुसूर पथ, बायो डायवर्सिटी पार्क के पूर्वी छोर के पास
पुरलिया-रांची पथ, मूरी के पास
ईचागढ़-सोनाहातू पथ, बारेंदा के पास
पिपरवार-डकरा-खेलारी पथ, खेलारी के पास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें