<p>"कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" और "द कपिल शर्मा शो" के ज़रिए दर्शकों के दिल में उतरने वाले कपिल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.</p><p>उनकी दुल्हन गिन्नी चतरथ ने अपनी शादी से जुड़ी रस्मों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.</p><p>लंबे समय से परदे से ग़ायब रहे कपिल शर्मा अपनी शादी की वजह से दोबारा चर्चा में आ गए हैं. 17 नवंबर को गिन्नी चतरथ के जन्मदिन पर कपिल ने उनके साथ फोटो भी शेयर की थी. </p><p>जिसमें उन्होंने हर स्थिति में साथ खड़े रहने के लिए गिन्नी का शुक्रिया अदा किया. लंबे समय बाद कपिल शर्मा एक बार फिर अपने कॉमेडी शो के साथ छोटे परदे पर आ रहे हैं.</p><p><strong>पहली </strong><strong>मुलाक़ात </strong></p><p>गिन्नी चतरथ का असली नाम भवनीत चतरथ है. उन्हें प्यार से गिन्नी पुकारा जाता है. </p><p>जलंधर के सिख परिवार से आने वाली गिन्नी और कपिल शर्मा की पहली मुलाक़ात 2005 में हुई थी. </p><p>उस वक़्त कपिल की उम्र 24 साल और गिन्नी की उम्र 19 साल थी.</p><p>एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि वो जेब ख़र्चे के लिए उस दौरान थिएटर के शो डायरेक्ट किया करते थे. इसी के लिए वो अलग-अलग कॉलेज जाकर छात्रों के ऑडिशन लिया करते थे.</p><h1>कपिल के लिए घर से खाना लाती थीं</h1><p>इन्हीं ऑडिशन के दौरान कपिल शर्मा की मुलाकात गिन्नी से हुई थी. गिन्नी के काम से वो काफ़ी प्रभावित हुए और वो उनके प्ले का हिस्सा भी बनीं.</p><p>उस वक्त गिन्नी रिहर्सल में कपिल के लिए घर से खाना लाया करती थीं. </p><p>अभिनेत्री बनने का ख़्वाब देखने वाली गिन्नी चतरथ ने 2009 में स्टारवन के स्टैंड-अप कॉमेडी कार्यक्रम "हँस बलिए" में भाग लिया था, जिसका हिस्सा कपिल शर्मा भी थे. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43665601">सलमान के जेल जाने पर कपिल शर्मा को क्या हो गया?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-43679288">कपिल शर्मा ने धमकाया, बेटी के बारे में की अभद्र बातें : लालवानी </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-41750033">सुनील ग्रोवर विवाद पर क्यों भावुक हुए कपिल शर्मा</a></li> </ul><p>शो के बाद गिन्नी को पंजाबी फ़िल्म और पंजाबी टेलीविज़न से ऑफर आए, लेकिन उन्होंने अभिनय से दूर रहने का फ़ैसला किया. </p><p>फ़ाइनेंस में एमबीए कर चुकी गिन्नी ने पिता के व्यवसाय में हाथ बटाने का फ़ैसला किया.</p><p>घर की बड़ी बेटी गिन्नी चतरथ की एक छोटी बहन भी है. </p><p>कपिल शर्मा जब पहली बार गिन्नी का हाथ मांगने गए थे, तो गिन्नी के पिता ने उसे ठुकरा दिया था. </p><p>2016 के दिसंबर महीने में कपिल ने गिन्नी को फ़ोन कर उनसे शादी करने की इच्छा जताई और इस बार सब कुछ कपिल के मन मुताबिक़ हुआ. </p><p>17 मार्च 2017 में कपिल ने अपने फ़ैन से गिन्नी को अपना बेटर हाफ़ कहकर ट्विटर के माध्यम से रूबरू करवाया.</p><p><a href="https://www.instagram.com/p/Bqrk-LMhi4N/">https://www.instagram.com/p/Bqrk-LMhi4N/</a></p><p>जलंधर में शादी रचा रहे कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ हनीमून पर नहीं जाएंगे. दरअसल कपिल शर्मा अपने नए शो की तैयारियों में व्यस्त हैं. </p><p>शादी के साथ उनकी ज़िंदगी की एक नई शुरुआत तो हो ही रही है, करियर में भी वो नई तैयारी के साथ उतर रहे हैं. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
कपिल शर्मा इनसे कर रहे हैं शादी
<p>"कॉमेडी नाइट्स विद कपिल" और "द कपिल शर्मा शो" के ज़रिए दर्शकों के दिल में उतरने वाले कपिल शर्मा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.</p><p>उनकी दुल्हन गिन्नी चतरथ ने अपनी शादी से जुड़ी रस्मों की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.</p><p>लंबे समय से परदे से ग़ायब रहे कपिल शर्मा अपनी शादी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement