अजय देवगन और शाहरुख़ ख़ान के बीच मधुर संबंध तो कभी नहीं थे लेकिन दो साल पहले तो दोनों के बीच झगड़ा तक हो गया था जब शाहरुख़ की फ़िल्म ‘जब तक है जान’ और अजय देवगन की ‘सन ऑफ़ सरदार’ एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं और अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि शाहरुख़ ख़ान और ‘जब तक है जान’ के निर्माता यशराज बैनर ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके ज़्यादा से ज़्यादा सिनेमाहॉल पर कब्ज़ा कर लिया.
(क्यों ख़ुश नहीं हैं शाहरुख़ ?)
लेकिन हाल ही में ये दोनों सितारे बड़ी गर्मजोशी से मिले.
अजय देवगन, रोहित शेट्टी निर्देशित फ़िल्म ‘सिंघम-2’ की शूटिंग कर रहे थे तभी वहां शाहरुख़ ख़ान पहुंच गए.
सेट पर शाहरुख़ ख़ान के दोस्त रोहित शेट्टी और करीना कपूर भी मौजूद थे लेकिन शाहरुख़ ने सबसे पहले अजय देवगन को लगे लगा लिया और फिर बड़े आत्मीय तरीक़े से बातें भी कीं.
इस मौक़े पर सबसे ज़्यादा ख़ुश दिखे रोहित शेट्टी जो शायद इस बात पर संतुष्ट थे कि आख़िरकार उनके दो चहेते कलाकारों के बीच दोस्ती हो ही गई.
सलमान का तोहफ़ा
अभिनेता सलमान ख़ान को तोहफ़े देने का बड़ा शौक़ है और उनके बारे में अक्सर सुनने को मिलता है कि उन्होंने अपने साथी कलाकारों को गिफ़्ट दिया.
अपनी आने वाली फ़िल्म ‘किक’ के लेखक रजत अरोड़ा से वो इतने ख़ुश हुए कि उन्हें बुलाकर अपनी एक बेशकीमती घड़ी तोहफ़े में दे दी.
ख़बरों के मुताबिक़ सलमान, रजत के लिखे संवादों से बड़े ख़ुश हुए और उनके नाम की सिफ़ारिश कई फ़िल्मकारों से कर डाली.
तुषार को लगा सेक्स कॉमेडी का चस्का
तुषार कपूर और रितेश देशमुख ने ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘क्या सुपरकूल हैं हम’ जैसी सेक्स कॉमेडी में काम किया.
हालांकि रितेश ने फ़िल्म के तीसरे हिस्से में काम करने से इनकार कर दिया लेकिन लगता है तुषार को सेक्स कॉमेडी का चस्का लग चुका है.
तुषार कपूर कहते हैं, "एक अभिनेता को अपना ही नहीं बल्कि जनता का भी ख़्याल रखना चाहिए. सेक्स कॉमेडी अच्छा बिज़नेस करती हैं और इसीलिए हम उन्हें बनाते हैं."
‘क्या कूल हैं हम’, तुषार के दस साल से भी ज़्यादा लंबे करियर में आईं चुनिंदा हिट फ़िल्मों में से एक है शायद इसलिए वो जनता का हवाला देकर सेक्स कॉमेडी फ़िल्मों की वकालत कर रहे हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)