चीन में एक किसान ने एक ऐसा सूटकेस स्कूटर बनाया है जिसमें आप अपने कपड़े भी रख सकते हैं और इस पर चढ़कर एयरपोर्ट भी जा सकते हैं.
ताइवान के वान्ट चाइना टाइम्स अख़बार के अनुसार यह मशीन या जुगाड़- जिसके पीछे दो पहिए लगे हैं और आगे एक, हुनान प्रांत के एक किसान ही लियांग के दिमाग़ की उपज है.
यह दो सवारियों को लेकर 60 किलोमीटर तक चल सकता है और 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है.
यह रीचार्जेबल लीथियम बैटरी से चलता है और सूटकेस पर बैठने के बाद इसे इस पर लगे हैंडलबार से नियंत्रित किया जा सकता है.
पेटेंट
इस विशेष सूटकेस को विकसित करने में लियांग को दस साल का वक़्त लगा. उन्होंने इसका नाम ‘सिटी कैब’ रखा है.
इसमें कपड़े या सामान रखने की उतनी ही जगह है जितनी कि सामान्य सूटकेस में होती है. और जब यह ख़ाली होता है तो इसका वज़न सिर्फ़ सात किलो होता है.
अख़बार के अनुसार सिटी कैब का बहु-उपयोगी यात्रा उपकरण के रूप में पेटेंट करवाया जा रहा है और लियांग को उम्मीद है कि बहुत जल्द यह सड़कों पर भी दिखेगा.
(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)