<p>सुप्रीम कोर्ट ने जानीं-मानीं अभिनेत्री प्रिया वॉरियर के ख़िलाफ़ एक केस को ख़ारिज कर दिया है. एक फ़िल्म में उनके आंख मारने के सीन को मुस्लिम समूह ने ‘ईशनिंदा’ बताया था.</p><p>इस साल जब प्रिया की फ़िल्म का ये सीन रिलीज़ हुआ, तो वायरल हो गया. ईशनिंदा का आरोप लगाने वाले लोगों का कहना था कि उन्होंने एक ‘पवित्र गाने’ पर आंख मारी और यह गाना पैग़ंबर मोहम्मद की पत्नी का ज़िक्र करता है. इस कारण यह ‘ईशनिंदा की हरकत’ है.</p><p>हालांकि, अभिनेत्री प्रिया वॉरियर का कहना है कि शिकायतकर्ताओं ने गाने को ‘ग़लत तरीक़े से समझा.'</p><p>एक समूह ने पुलिस में मामला दर्ज कराते हुए फ़िल्म से गीत को हटाने की बात की थी, जिसके बाद प्रिया ने सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की थी.</p><h1>मुख्य न्यायाधीश की फटकार</h1><p>मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने अभिनेत्री प्रिया वॉरियर, निर्देशक और निर्माता के ख़िलाफ़ केस को ख़ारिज करते हुए कहा, "कोई फ़िल्म में गाना गाता है और आपके पास केस दायर करने के अलावा कोई काम नहीं है."</p><p>शिकायतकर्ताओं का कहना है, "30 सेकंड की क्लिप में स्कूल के छात्र और छात्रा एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे हैं, भौंहें मटका रहे हैं और आंख मार रहे हैं." उनका कहना है कि इस तरह के गीत पर ऐसा कृत्य ‘ईशनिंदा’ है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43068605">अब पाकिस्तान को लगा प्रिया प्रकाश के नैनों का बाण</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-43028501">कजरारे नैनों वाली प्रिया कैसे बनीं ‘नेशनल क्रश’</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-44902111">’प्रिया वॉरियर को राहुल से मिली ज़बरदस्त टक्कर'</a></li> </ul><p>फ़रवरी में जब यह गाना रिलीज़ हुआ था तो वायरल हो गया था. उस समय प्रिया इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली कई भारतीय हस्तियों में से एक थीं.</p><p>उनके आंख मारने की सीन की नकल सोशल मीडिया पर ख़ूब की गई और लोगों ने उन्हें भारत का ‘नेशनल क्रश’ बताया.</p><p>यह गीत ‘ओरू अदार लव’ नामक मलयाली फ़िल्म का है जो किशोर प्रेम पर आधारित है. इसमें प्रिया एक स्कूली छात्रा का किरदार निभा रही हैं. </p><p>इस केस के कारण फ़िल्म की रिलीज़ में देरी हुई. यह फ़िल्म सितंबर में रिलीज़ होगी.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43045426">आंख मारने वाली लड़की का पूरा बायोडाटा</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-43398425">कैसे धरा गया आंख मारने वाला बीएसएफ़ कॉन्स्टेबल?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/entertainment-43045422">वो लड़का कौन है, जिसे प्रिया ने आंख मारी…</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
आंख मारना ईशनिंदा नहीं, प्रिया के ख़िलाफ़ केस ख़ारिज
<p>सुप्रीम कोर्ट ने जानीं-मानीं अभिनेत्री प्रिया वॉरियर के ख़िलाफ़ एक केस को ख़ारिज कर दिया है. एक फ़िल्म में उनके आंख मारने के सीन को मुस्लिम समूह ने ‘ईशनिंदा’ बताया था.</p><p>इस साल जब प्रिया की फ़िल्म का ये सीन रिलीज़ हुआ, तो वायरल हो गया. ईशनिंदा का आरोप लगाने वाले लोगों का कहना था कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement