Advertisement
देवघर : महाआरती के साथ मासव्यापी श्रावणी मेले का समापन, खुला अरघा, स्पर्श पूजा शुरू
देवघर : श्रावण पूर्णिमा पर मासव्यापी श्रावणी मेले का समापन हो गया. इस अवसर पर परंपरा के अनुसार दोपहर दो बजे अरघा खोल दिया गया तथा स्पर्श पूजा शुरू की गयी. अरघा खुलने के बाद बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर श्रद्धालु गद्गद होकर बाहर निकलते देखे गये. अरघा खुलने के बाद गर्भगृह में सरदार […]
देवघर : श्रावण पूर्णिमा पर मासव्यापी श्रावणी मेले का समापन हो गया. इस अवसर पर परंपरा के अनुसार दोपहर दो बजे अरघा खोल दिया गया तथा स्पर्श पूजा शुरू की गयी. अरघा खुलने के बाद बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर श्रद्धालु गद्गद होकर बाहर निकलते देखे गये. अरघा खुलने के बाद गर्भगृह में सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने बाबा बैद्यनाथ की विधि-विधान से पूजा कर स्पर्श पूजा की परंपरा को प्रारंभ किया.
वहीं पूर्णिमा पर पूजा में शामिल होने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी गेरुआ वस्त्र धारण कर बाबा मंदिर पहुंचे. देवघर डीसी के नेतृत्व में सभी प्रशासनिक अधिकारी मंदिर पहुंचे व प्रशासनिक भवन में दुमका के डीसी, एसपी व वरीय अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से संकल्प करा बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा की. अधिकारियों ने श्रावणी मेला के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर बाबा से मंगल कामना की.
शिवगंगा महाआरती : बाबा नगरी में मास व्यापी श्रावणी मेला महाअनुष्ठान का समापन शिवगंगा महाअारती से किया गया. आरती का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया. पूरे आरती कार्यक्रम को शिवगंगा दैनिक महाआरती के अध्यक्ष महेश शृंगारी की अगुवाई में संपन्न हुई.
तय कार्यक्रम के अनुसार महाआरती कार्यक्रम को सात बजे से प्रारंभ किया गया. जो की पूरे डेढ़ घंटे तक चला. आरती अनुष्ठान में आचार्य कपिल देव मिश्र व मिथिलेश झा के नेतृत्व में 21 वैदिक पंडितों ने प्रारंभ किया. मेला के अंतिम दिन रक्षा बंधन पर अरघा हटा कर सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने स्पर्श पूजा शुरू की. श्रावण के अंतिम दिन भीड़ नहीं के बराबर दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement