Advertisement
मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति है : राज्यपाल
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी बाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे. केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व ने एक महान कुटनीतिज्ञ व राजनेता को खो दिया है. वह अतुलनीय, प्रिय […]
कोलकाता : पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर राज्यपाल ने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हुआ कि हमारे प्रिय नेता अटल बिहारी बाजपेयी हमारे बीच नहीं रहे. केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व ने एक महान कुटनीतिज्ञ व राजनेता को खो दिया है.
वह अतुलनीय, प्रिय व सही अर्थों में पार्टी कार्यकर्ताओं व देश के लिए पथ प्रदर्शक थे. वह तीन बार प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करने वाले राजनीतिक सहयोग की अनुठी मिसाल थे. उन्होंने देश की जनता के दिल में गहराई से अपनी जगह बनायी थी. लोगों को साथ लेकर चलने के अपने अनोखे गुणों की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के समुदाय में भी वह सम्मानित थे.
वह सही अर्थों में एक सच्चे राष्ट्रभक्त व अपने जीवनमूल्यों से कभी समझौता नहीं करने वाले व देश को एक समृद्ध व सशक्त राष्ट्र की आकांक्षा रखते थे. उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से अपूरणीय क्षति है. उनकी आत्मा की शांति की मैं कामना करता हूं.’ राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में राज्यपाल से यह बातें कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement