23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडोनेशिया में भूकंप से 19 लोगों की मौत, सुनामी की चेतावनी जारी

जकार्ता : इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लोमबोक पर रविवार को भूकंप का एक तगड़ा झटका आया. जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गये. भूकंप पास के बाली में भी महसूस किया गया. सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आये भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत […]

जकार्ता : इंडोनेशिया के पर्यटक द्वीप लोमबोक पर रविवार को भूकंप का एक तगड़ा झटका आया. जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों घायल हो गये.

भूकंप पास के बाली में भी महसूस किया गया. सप्ताह भर पहले लोमबोक द्वीप पर आये भूकंप में 12 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि नवीनतम भूकंप में एक संक्षिप्त सुनामी चेतावनी जारी की गई. इससे बाली के देनपासार में भी इमारतों को क्षति पहुंची. इन इमारतों में एक डिपार्टमेंटल स्टोर और हवाई अड्डे टर्मिनल की इमारत शामिल है.

अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता 7 थी और इसका केंद्र लोमबोक के उत्तरी क्षेत्र में जमीन से केवल 10.5 किलोमीटर नीचे था. मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी डी कर्नावती ने कहा कि सुनामी की चेतावनी तब वापस ले ली गई जब सुनामी की लहरें तीन गांवों में मात्र 15 सेंटीमीटर ऊंची दर्ज की गई.

उत्तरी लोमबोक के जिला प्रमुख एन अख्यार ने मेट्रो टीवी को बताया कि बिजली चले जाने से अंधेरा हो गया इसलिए पूरी स्थिति का आकलन नहीं हो पा रहा है लेकिन इसमें कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हुई है.

लोमबोक के आपदा अधिकारी इवान अस्मारा ने कहा कि लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आये. नागरिक उड्डयन निदेशक के अनुसार बाली और लोमबोक हवाई अड्डे पर सामान्य संचालन हो रहा है. इससे पहले भूकंप के बाद लोमबोक हवाई अड्डे से आधे घंटे के लिए लोगों को बाहर निकाल दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें