Advertisement
श्रावणी मेले के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें
गया : श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से आसनसोल व पटना के बीच दो व आसनसोल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. (मुगलसराय) के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. इसके […]
गया : श्रावणी मेला के अवसर पर देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा तीन जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें से आसनसोल व पटना के बीच दो व आसनसोल और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन. (मुगलसराय) के बीच एक श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी.
इसके अलावा सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव किया गया है. वहीं, गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 28 जुलाई से शुरू कर दी गयी है. यह ट्रेन गया, मखदुमपुर, जहानाबाद, तारेगना, पुनपुन, पटना,राजेंद्र नगर, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, होते हुए जसीडीह जायेगी. यह ट्रेन की सुविधा रेलयात्रियों को 26 अगस्त तक दी जायेगी.
इन रूटों पर चलेगी ट्रेनें
गाड़ी संख्या 03511/03512 आसनसोल–पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) :– ये स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन परिचालन किया जायेगा.गाड़ी संख्या. 03511 आसनसोल : पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को पटना के लिए खुलेगी. यह ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुल कर 13.49 बजे चितरंजन, 14.31 बजे मधुपुर, 15.00 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 16.53 बजे जमुई, 17.15 बजे किऊल स्टेशन, 17.25 बजे लखीसराय, 17.33 बजे मनकट्ठा, 17.48 बजे बड़हिया, 18.00 बजे हाथी दह, 18.12 बजे मोकामा, 18.50 बजे बाढ़, 19.08 बजे बख्तियारपुर, 19.25 बजे खुसरूपुर, 19.50 बजे फतुहा, 20.08 बजे पटना साहिब, 20.20 बजे राजेंद्र नगर रुकते हुए 20.35 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या. 03512 पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 28 जुलाई से 26 अगस्त, 2018 के बीच सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को आसनसोल के लिए चलायी जायेगी. पटना से यह ट्रेन 23.15 बजे खुल कर 23.25 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, 23.40 बजे पटना साहिब, 00.20 बजे फतुहा, 00.50 बजे खुसरूपुर, 01.17 बजे बख्तियारपुर, 01.40 बजे बाढ़, 02.15 बजे मोकामा, 02.30 बजे हाथीदह, 02.55 बजे बड़हिया, 03.08 बजे मनकट्ठा, 03.28 बजे लखीसराय, 03.40 बजे किऊल, 04.30 बजे जमुई, 05.50 बजे झाझा, 07.05 बजे जसीडीह, 07.50 बजे मधुपुर, 08.40 बजे चितरंजन रुकते हुए 09.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के चार, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के चार व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 10 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या. 03575/03576 आसनसोल–पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक):– यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 30 जुलाई से 20 अगस्त, 2018 के बीच दोनों तरफ से सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को अर्थात 30 जुलाई, छह, 13 व 20 अगस्त, 2018 को चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या. 03575 आसनसोल–पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन आसनसोल से 13.25 बजे खुल कर 13.49 बजे चितरंजन, 14.31 बजे मधुपुर, 15.00 बजे जसीडीह, 16.25 बजे झाझा, 16.53 बजे जमुई, 17.15 बजे किऊल, 17.25 बजे लखीसराय,17.33 बजे मनकट्ठा, 17.48 बजे बड़हिया, 18.00 बजे हाथीदह, 18.12 बजे मोकामा, 18.50 बजे बाढ़, 19.08 बजे बख्तियारपुर, 19.25 बजे खुसरूपुर, 19.50 बजे फतुहा, 20.08 बजे पटना साहिब, 20.20 बजे राजेंद्र नगर रुकते हुए 20.35 बजे पटना पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या. 03576 पटना–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना से 23.55 बजे खुल कर 00.03 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल, 00.16 बजे पटना साहिब, 00.28 बजे फतुहा, 00.40 बजे खुसरूपुर, 00.58 बजे बख्तियारपुर, 01.16 बजे बाढ़, 01.43 बजे मोकामा, 01.55 बजे हाथीदह, 02.13 बड़हिया, 02.28 बजे मनकट्ठा, 02.40 बजे लखीसराय, 02.50 बजे किऊल, 03.18 जमुई, 03.35 बजे झाझा, 04.40 बजे जसीडीह, 05.35 बजे मधुपुर, 06.40 बजे चितरंजन रुकते हुए 07.45 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के छह, स्लीपर क्लास के नौ व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 17 कोच होंगे.
गाड़ी संख्या 03561/03562 आसनसोल–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (साप्ताहिक) :– यह स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और आसनसोल के बीच तीन से 25 अगस्त 2018 तक सप्ताह में एक दिन चलायी जायेगी.
गाड़ी संख्या 03561 आसनसोल–पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तीन, 10, 17 व 24 अगस्त, 2018 को आसनसोल से 19.45 बजे खुल कर 20.08 बजे चितरंजन, 20.50 बजे मधुपुर, 21.20 बजे जसीडीह, 22.25 बजे झाझा, 23.45 बजे किऊल, 23.57 बजे मनकट्ठा, 00.20 बजे मोकामा, 00.53 बजे बख्तियारपुर, 02.10 बजे पटना, 02.38 बजे दानापुर, 03.10 बजे आरा, 04.10 बजे बक्सर स्टेशनों पर रुकते हुए 07.30 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या. 03562 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन–आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चार, 11, 18 व 25 अगस्त, 2018 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 08.15 बजे खुल कर 09.30 बजे बक्सर, 10.20 बजे आरा, 11.05 बजे दानापुर, 11.40 बजे पटना, 12.30 बजे बख्तियारपुर, 13.15 बजे मोकामा, 14.23 बजे मनकट्ठा, 14.40 बजे किऊल, 16.10 बजे झाझा, 17.45 बजे जसीडीह, 18.28 बजे मधुपुर, 19.21 बजे चितरंजन रुकते हुए 20.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर क्लास के 13 व एसएलआर के दो कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement