30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फीफा विश्व कप के लिए शकीरा का ‘ला ला ला’

दक्षिण अफ्रीका में चार साल पहले हुए विश्व कप फुटबॉल में ‘वाका वाका, दिस टाइम फोर अफ्रीका’ गीत से धूम मचानेवाली पाप स्टार शकीरा ने अब ब्राजील में होनेवाले फुटबॉल महाकुंभ के लिए नया गीत ला ला ला (ब्राजील 2014) जारी किया है. शकीरा का यह गीत फीफा के वन लव, वन रिदम, फीफा विश्व […]

दक्षिण अफ्रीका में चार साल पहले हुए विश्व कप फुटबॉल में ‘वाका वाका, दिस टाइम फोर अफ्रीका’ गीत से धूम मचानेवाली पाप स्टार शकीरा ने अब ब्राजील में होनेवाले फुटबॉल महाकुंभ के लिए नया गीत ला ला ला (ब्राजील 2014) जारी किया है. शकीरा का यह गीत फीफा के वन लव, वन रिदम, फीफा विश्व कप 2014 के अलावा इस पाप स्टार के नये रिकॉर्ड में है.

इस नये एलबम ला ला ला में 37 वर्षीय शकीरा का वही मोहक अंदाज पेश किया गया है, जिसके लिए वे विश्व प्रसिद्ध हैं. इसमें वे ब्लैक मिनी स्कर्ट में हैं. दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी, सेसे फेब्रीगास, एरिक एबिडाल, नेमार, जेम्स रोड्रिग्ज, सिर्जयो एगुएरा और राडमल फालकाओ के अलावा शकीरा के पुरुष मित्र गेर्राड पिक भी एलबम में दिखाई देंगे.

गौरतलब है कि एलबम में शकीरा और गेर्राड के 16 महीने के बेटे मिलान को फुटबॉल पर किक लगाते हुए दिखाया गया है. ब्राजीली स्टार कार्लनिहोस ब्राउन की उपस्थिति से इस गीत को सांबा टच मिल दिया गया है. अब दुनिया को इंतजार है कि फीफा वर्ल्ड कप के उद्घाटन कार्यक्रम में जब शरीका लाइव इस गाने पर परफॉर्म करेंगी, तो नजारा कैसा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें