ह्यूस्टन : घृणा अपराध की संभावित घटना में शुक्रवार को यहां कुछ अज्ञात लोगों ने मस्जिद के मुख्य दरवाजे में आग लगा दी. अमेरिकी अधिकारियों ने इस काम को अंजाम देने वाले लोगों के बारे में कोई भी सूचना देने पर 5,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है.
इसा इब्र मरियम मस्जिद में यह घटना शुक्रवार तड़के हुई. इस घटना को घृणा अपराध मानते हुए जांच की जा रही है. मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, मस्जिद की देखरेख करने वाले और वहीं रहने वाले एक व्यक्तिने फायर अलार्म सुना और आग दूसरे हिस्सों में फैलती, इससे पहले उसे बुझा दिया.
हालांकि, उसने किसी को देखा नहीं. हैरिस काउंटी फायर मार्शल कार्यालय की प्रवक्ता रशेल मोरेनो ने बताया कि दरवाजे पर ज्वलनशील तरल पदार्थ था.