7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISIS के सरगना अल बगदादी का बेटा सीरिया में मारा गया

बेरुत : सीरिया के होम्स प्रांत में जिहादियों के एक हमले में इसलामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदायफाह अल-बद्री मारा गया. आइएस की प्रोपैगैंडा एजेंसी अमाक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया, ‘होम्स में थर्मल पावर स्टेशन पर नुसायरियाह और रूस के खिलाफ अभियान […]

बेरुत : सीरिया के होम्स प्रांत में जिहादियों के एक हमले में इसलामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा हुदायफाह अल-बद्री मारा गया. आइएस की प्रोपैगैंडा एजेंसी अमाक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी. बयान में कहा गया, ‘होम्स में थर्मल पावर स्टेशन पर नुसायरियाह और रूस के खिलाफ अभियान में अल-बद्री मारा गया.’

अमाक ने इसके साथ एक युवक की तस्वीर जारी की है, जिसके हाथ में राइफल है. आइएस राष्ट्रपति बशर अल-असद के अलावैत धार्मिक अल्पसंख्यक पंथ के लिए नुसायरियाह शब्द का इस्तेमाल करता है. आइएस ने वर्ष 2014 में इराक के बड़े हिस्से पर कब्जे के बाद सीरिया और इराक में खुद को खलीफा घोषित किया था.

इसे भी पढ़ें : रूस ने कहा, फिर बच गया ISIS चीफ बगदादी, मारे जाने की खबर की पुष्टि नहीं

बहरहाल, तब से लेकर अब तक सीरिया और इराकी बलों के आतंकवाद रोधी अभियान में जिहादियों को काफी हद तक खदेड़ा गया. पिछले साल इराकी सरकार ने आइएस पर जीत का एलान किया था, लेकिन सेना अब भी सीरियाई सीमा पर ज्यादातर मरुस्थलीय इलाकों को निशाना बनाकर अभियान चला रही है.

इराक के एक खुफिया अधिकारी ने मई ने बताया था कि कई मौकों पर मृत घोषित किया गया आइएस नेता बगदादी अब भी जिंदा है और सीरिया में है. बगदादी को ‘धरती पर सबसे वांछित व्यक्ति’ घोषित किया गया है और अमेरिका ने उसे पकड़ने पर 2.50 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें