इं प्लॉइस स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (इएसआइसी) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, फरीदाबाद ट्यूटर, सीनियर रेजिडेंट्स समेत अन्य पदों की कुल 54 रिक्तियों को भरने के लिए वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है. इच्छुक उम्मीदवार पद के अनुसार निर्धारित की गयी तिथि को रिपोर्टिग स्थल पर पहुंच कर इंटरव्यू का हिस्सा बन सकते हैं.
पदों का विवरण
ट्यूटर की 17 (सामान्य के लिए 10, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार, अनुसूचित जाति के लिए दो और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद), जूनियर रेजिडेंट्स की नौ (सामान्य के लिए चार, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए चार और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद), सीनियर रेजिडेंट्स (तीन वर्ष के टेन्योर के लिए) की 16 (सामान्य के लिए सात, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पांच, अनुसूचित जाति के लिए तीन और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद) और सीनियर रेजिडेंट्स (अगेंस्ट जीडीएमओ) की 12 रिक्तियां (सामान्य के लिए छह, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन, अनुसूचित जाति के लिए दो और अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद).
शैक्षणिक योग्यता
हर पद के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.
चयन प्रक्रिया
सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू द्वारा किया जायेगा.
वॉक इन इंटरव्यू
ट्यूटर के लिए वॉक इन इंटरव्यू 29 मई, 2014 को आयोजित होगा व अन्य सभी पदों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 30 मई, 2014 को आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को आवयश्क दस्तावेजों के साथ सुबह 10 बजे इंटरव्यू के लिए निर्धारित किये गये पते पर पहुंचना होगा. इंटरव्यू मेडिकल सुपरिंटेंडेंट कार्यालय, हैदराबाद में आयोजित किये जायेंगे.
वेबसाइट: http://www.esic.nic.in/recruitment_all.php