गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, कराड, महाराष्ट्र ने शैक्षणिक पदों की 76 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 7 जून, 2014 से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
प्रोफेसर की 16, एसोसिएट प्रोफेसर / टीपीओ की 31 और असिस्टेंट प्रोफेसर / वर्कशॉप सुपरिंटेंडेंट की 29 रिक्तियां हैं. ये रिक्तियां सिविल, अप्लाइड मेकेनिक्स, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इंफॉर्मेशन टेकAोलॉजी, एमसीए, मेटलर्जी, फिजिक्स, मैथमेटिक्स, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर संकायों में हैं.
शैक्षणिक योग्यता
विभिन्न संकाय और विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता की मांग की गयी है. विस्तृत जानकारी के लिए अधिघोषणा पत्र देखें.
आयु सीमा
प्रोफेसर के पद पर आवेदन करनेवाले आवेदक की उम्र 54 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर आवेदक की अधिकतम आयु 50 वर्ष व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गयी है. अनुसूचित जाति-जनजाति व अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट प्रदान
की जायेगी.
वेतन
प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 55,000 रुपये, एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 50,000 रुपये और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 35,000 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में
दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदनों की शॉर्टलिस्ट और संस्थान द्वारा निर्धारित किये गये मानदंड के आधार पर किया जायेगा. वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन कई स्तरीय होगा. इसके लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा, प्रेजेंटेशन और इंटरव्यू का सामना करना होगा. इसके बाद ही फाइनल चयन होगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा, जो ‘प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कराड’ के पक्ष में होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपने आवेदन पत्र भर कर अंतिम तिथि से पहले संबंधित पते पर भेज दें.