Advertisement
मुख्यमंत्री ने रद्द किया दीघा दौरा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व मेदिनीपुर जानेवाली थीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना यह दौरा रद्द कर दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में दोबारा माॅनसून सक्रिय होने तथा राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से उत्पन्न हालात पर नजर रखने के […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर पूर्व मेदिनीपुर जानेवाली थीं, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना यह दौरा रद्द कर दिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में दोबारा माॅनसून सक्रिय होने तथा राज्य के कई जिलों में भारी बारिश से उत्पन्न हालात पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री ने मंगलवार से शुरू होनेवाला दीघा दौरा रद्द कर दिया. मुख्यमंत्री वहां प्रशासनिक बैठक व विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए जाने वाली थीं.
मौसम बिगड़ने के कारण मुख्यमंत्री ने अपना दौरा रद्द किया है. गौरतलब है कि रविवार की रात से शुरू हुई बारिश से कोलकाता समेत गांगेय क्षेत्रों में जन–जीवन अस्त–व्यस्त हो गया. सड़क, रेल व हवाई सेवाओं पर बारिश का काफी असर देखने को मिला. अलीपुर मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका व्यक्त की है, जबकि तटवर्ती जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. नवान्न सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री अब दीघा नहीं जाएंगी तथा वह स्वयं नवान्न में बने विशेष निगरानी कक्ष (कंट्रोल रूम) से हालात पर नजर रखेंगी.
इस बीच राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को भी बारिश से उत्पन्न हालात से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया है. सिंचाई विभाग को भी 24 घंटे स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. नवान्न सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने दीघा यात्रा रद्द करने के साथ ही बारिश से कोलकाता में जल–जमाव व जिलों में बाढ़ की आशंका के मद्देनजर सभी संबंधित विभाग, सिंचाई व आपदा प्रबंधन, को सतर्क कर दिया है. जिलाधिकारियों को सभी बांधों व लॉक गेटों पर नजर रखने के लिए आदेश दिया गया है. उन्हें कंट्रोल रूम खोलने का भी परामर्श दिया गया है. इससे पहले सोमवार सुबह से ही कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना के साथ गांगेय क्षेत्रों में रुक–रुक कर हल्की तो कहीं भारी बारिश हुई, जिससे सामान्य जन–जीवन पर असर पड़ा.
अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि मानसून दोबारा सक्रिय हुआ है. इससे अगले 72 घंटे तक इसका असर देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटे में दक्षिण–पश्चिमी मानसून पूरे राज्य में प्रवेश कर जाएगा, जिसका असर सोमवार से ही जिलों में देखने को मिल रहा है. दक्षिण के साथ ही उत्तर बंगाल में भी भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
भांगड़ में फैली हिंसा की घटना को शांत करने के लिए सोमवार को राज्य सचिवालय में बैठक होनेवाली थी, इस बैठक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उपस्थित रहने की बात थी. लेकिन मौसम के कारण सोमवार को होनेवाली यह बैठक रद्द कर दी गयी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में भांगड़ के नेताओं को जिले के जिलाधिकारी के साथ बैठक कर अपनी बातों को रखने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement