फ्रांस की एक युवती एक शाम कनाडा के तट पर जॉगिंग के लिए निकली लेकिन अनजाने में सीमा पार करने की वजह से उसे अमरीका में प्रवासियों के लिए बनाए गए हिरासत केंद्र में दो हफ्ते गुज़ारने पड़ गए.
19 साल की सेडेला रोमन अपनी मां से मिलने ब्रिटिश कोलंबिया गई थीं. 21 मई की शाम वह तट पर दौड़ लगाने के लिए निकलीं. यह तट कनाडा और अमरीका की सीमा को जोड़ता है.
सेडेला रोमन ने कनाडा के मीडिया को बताया कि वह कुछ दूरी तक गंदे से रास्ते पर चली गई थीं और लौटते समय समुद्री लहरों की एक तस्वीर भी ली.
इसी दौरान तट पर तैनात अमरीकी बॉर्डर पुलिस के दो पुलिसकर्मी वहां आए, उन्होंने सेडेला से पूछताछ की और फिर उन्हें वॉशिंगटन के ब्लेन इलाके में घुस जाने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया.
सेडेला ने रेडियो-कनाडा को बताया, ‘वो मुझसे कहने लगे कि मैंने अवैध रूप से सीमा पार की है जबकि मैंने उन्हें बताया कि मैंने ऐसा जानबूझ कर नहीं किया है.’
- ट्रंप ने बदली विवादित प्रवासी नीति, अब साथ रहेंगे परिवार
- अमरीका: प्रवासी बच्चों की तस्वीरों से बढ़ा विवाद, नियम बदलेंगे ट्रंप?
अचानक लगा, ये तो गंभीर मुद्दा है
फ्रांसीसी नागरिक सेडेला को लगा कि उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा या फिर ज़्यादा से ज़्यादा जुर्माना लगाया जाएगा.
सेडेला कहती हैं, "मुझे नहीं पता था कि वो मुझे इसके लिए जेल में डाल देंगे."
अमरीकी पुलिस अफ़सर सेडेला को 220 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूर दक्षिण में स्थित टैकोमा नॉर्थवेस्ट बंदीगृह ले गए. प्रवासियों के लिए बना यह बंदीगृह वॉशिंगटन राज्य में निजी तौर पर चलाया जाता है.
सेडेला को स्थिति की गंभीरता का अहसास तब हुआ जब उन्हें मालूम चला कि उनके पास अपनी पहचान साबित करने के लिए कोई पहचान पत्र नहीं है और महज एक जोड़ी कपड़े हैं जो उन्होंने पहने हुए थे.
सेडेला ने कनाडा के समाचार चैनल सीबीसी को बताया, "उन्होंने मुझसे मेरे गहनों समेत सभी चीज़े उतारने के लिए कहा. उन्होंने मेरी हर जगह तलाशी ली. तब मुझे समझ आया कि मामला गंभीर होता जा रहा है. मैंने थोड़ा-थोड़ा रोना शुरू कर दिया."
उन्होंने बताया कि उन्हें एक कमरे में ले जाया गया, जहां पहले से 100 लोग मौजूद थे.
सेडेला ने फ्रांस की समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हमें हमेशा कमरे में बंद रखा जाता था. वहीं आंगन में कंटीले तार पड़े हुए थे. वहां कुत्ते भी रहते थे."
"हम सभी एक दूसरे की मदद करने की कोशिश करते थे. वहां अफ़्रीका और कई दूसरी जगहों के लोग बंद किए गए थे. ये लोग सीमा पार करने की कोशिशों के चलते बंदी बना लिए गए थे. इन सभी लोगों को देखकर, उनसे मिलकर मेरे अनुभव को एक नया नज़रिया मिला."
- जहां क़दम क़दम पर पासपोर्ट दिखाने की ज़रूरत पड़ती है
- ‘रूफ़ ऑफ़ द वर्ल्ड’ के 10 हैरतअंगेज़ नज़ारे
- तस्वीरें सागर किनारे, दिलकश नज़ारे
ऐसे खुला रिहाई का रास्ता
सेडेला को अपनी मां क्रिस्टियन फ़र्ने से संपर्क करने की इजाज़त मिल गई, जिसके बाद उनकी मां उनका पासपोर्ट और वर्क परमिट लेकर वॉशिंगटन के बंदीगृह पहुंचीं.
हालांकि अमरीकी अधिकारी उन्हें तब तक रिहा करने के लिए तैयार नहीं हुए, जब तक कनाडा के आव्रजन अधिकारियों ने सेडेला को वापस आने की इजाज़त देने की पुष्टि नहीं की.
दोनों ही देश अंत में तैयार हुए और सेडेला 15 दिन बाद वापस कनाडा लौट सकीं.
https://twitter.com/evacsenge/status/1010329863989878784
अमरीकी अप्रवासन और कस्टम इनफोर्समेंट से मिले आधिकारिक दस्तावेज़ों के आधार पर सीबीसी चैनल ने सेडेला की गिरफ्तारी और बाद में 6 जून को उनके वापस कनाडा लौटने की पुष्टि की है.
दोनों ही देशों की सीमा पर मौजूद अप्रवासन अधिकारियों ने निजता का हवाला देते हुए इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार किया है.
अमरीका में सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा मामलों के एक प्रवक्ता ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आधिकारिक रास्तों के अलावा किसी अन्य रास्ते से देश की सीमा में दाखिल होता है तो इसे कानून का उल्लंघन माना जाता है और तब उस पर पूरी कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने एक बयान में कहा, "यह नियम तब भी लागू होता है जब व्यक्ति अनजाने में सीमा पार कर लेता है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>