मालदा : सालिशी सभा में बम विस्फोट से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. उसका नाम खलील शेख (18) है. यह घटना शनिवार की दोपहर 12 बजे के आसपास वैष्णवनगर थाना के मंडाई गांव में घटी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को चाय की दुकान में चाय पीने के दौरान रफीकुल शेख नामक एक युवक का कुछ ग्रामीणों के साथ विवाद हुआ. स्थानीय लोगोंने रफीकुल की पीटाई भी की. इस घटना को लेकर गांव में सालिशी सभा का आह्वान किया गया. सभा के दौरान लोकमान शेख ने अपने साथियों को लेकर वहां बम विस्फोट कर दिया.
विस्फोट में खलिल शेख नामक एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के बाद इलाके में उत्तेजना फैल गया. खबर मिलते ही वैष्णवनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.