ग्वाटेमाला सिटी: ग्वाटेमाला के फुगो ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट होने के बाद अब तक कम से कम 99 लोगों की मौत हो चुकी है. ज्वालामुखी पहाड़ के दक्षिण हिस्से में स्थित कई गांव विस्फोट से निकले मलबे में दब गये हैं.
नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विस्फोट के बाद मुर्दाघरों में 99 लोगों के शव लाये गये हैं. इनमें से अभी तक महज 28 लोगों की पहचान हो सकी है. ज्वालामुखी विस्फोट के बाद से अभी तक करीब 200 लोग लापता हैं.