जर्मनी की राजधानी बर्लिन में रविवार की दोपहर एक पुलिस अधिकारी ने चर्च में चाकू के साथ मौजूद एक व्यक्ति के पैर पर गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये व्यक्ति ‘भ्रमित’ दिख रहा था और हंगामा कर रहा था.
जिस व्यक्ति के पैर में गोली मारी गई है उनकी पहचान एक ऑस्ट्रियाई नागरिक के रूप में हुई है और उनकी उम्र 53 साल बताई जा रही है. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हुआ है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है.
पुलिस ने फिलहाल इस घटना के पीछे किसी तरह की चरमपंथी गतिविधि होने से इंकार किया है.
https://twitter.com/polizeiberlin/status/1003295808643584000
स्थानीय समयानुसार ये घटना शाम 4 बजे की है. उस वक्त चर्च में करीब 100 लोग मौजूद थे.
चर्च के एक कर्मचारी ने आपातकालीन सूचना के जरिए पुलिस को इस बारे में सूचित किया. पुलिस ने अपने बयान में लोगों से अलग-अलग कयास न लगाने की अपील की है.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जर्मन मीडिया को बताया कि वो व्यक्ति ‘भ्रमित’ दिख रहा था.
https://twitter.com/ArjanKoenders1/status/1003283825026269184
कुछ वीडियो में पुलिसकर्मी कैथडरल चर्च के पास सब-मशीन गन तैनात करते हुए देख रहे हैं. इसके अलावा पुलिस ने चर्च को आसपास भी घेरेबंदी कर दी है.
जिस चर्च के पास ये घटना हुई वह 19वीं सदी में बना था. ये ऐतिहासिक चर्च बर्लिन के केंद्र में है और शहर में पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र माना जाता है.
ये भी पढ़ेः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
]]>