23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाराणसी: निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरा, कई लोगों की मौत

<p><strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में </strong><strong>एक निर्माणाधीन पुल का</strong><strong> एक हिस्सा</strong><strong> गिरने से</strong><strong> कई लोगों की मौत की ख़बर है.</strong></p><p>घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.</p><p>मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की […]

<p><strong>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में </strong><strong>एक निर्माणाधीन पुल का</strong><strong> एक हिस्सा</strong><strong> गिरने से</strong><strong> कई लोगों की मौत की ख़बर है.</strong></p><p>घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों से हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है.</p><p>मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुई इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.</p><p>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.</p><p>मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.</p><p>मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुछ दी देर में वाराणसी पहुंच रहे हैं.</p><p>सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरों में स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.</p><p>आपदा प्रबंधन एजेंसी एनडीआरफ़ की टीमें राहत और बचाव के लिए घटनास्थल की तरफ़ रवाना हो गई हैं.</p><p>प्रधानमंत्री ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. </p><p>हताहतों के बारे में फिलहाल कोई पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है. अभी और ब्योरे की प्रतीक्षा है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें