गरमी की छुट्टियां शुरू हो रही हैं. ऐसे में तुमने कुछ-न-कुछ स्पेशल करने का प्लान बनाया होगा. इस दौरान तुम कई नयी चीजें सीखने का प्रयास करोगे. चलो तुम्हें आज कागज का हैंगिंग बॉल बनाना सिखाती हूं. यह बहुत ही सुंदर दिखता है. इसे तुम घर में विभिन्न मौकों पर सजा सकते हो.
सामग्री
ए4 साइज रंगीन पेपर-10 शीट, ग्लू, साटन रिबन
बनाने की विधि
स्टेप 1
सर्वप्रथम ए4 साइज के रंगीन पेपर को बीच से फोल्ड करके किसी प्लेट या कटोरी को रख कर गोल आकृति बना कर काट लो. 10 रंगीन पेपर से 20 गोल आकृति बना लो.
स्टेप 2
गोल आकृति में त्रिकोण बना कर फोल्ड कर लो. इसी तरह सभी आकृतियों को त्रिकोण बना कर फोल्ड करते जाओ. एक-दूसरे को ग्लू की सहायता से चिपकाओ. इस तरह 5 गोल आकृतियों को चिपका कर टोपी जैसा आकार बन जायेगा.
स्टेप 3
बीच में साटन रिबन को चिपका कर टांगने के लिए तैयार कर लो. साटन रिबन को ग्लू के साथ-साथ स्टेपल भी करेंगे, ताकि वह निकले नहीं.
स्टेप 4
जिस प्रकार पांच गोल आकृतियों को चिपका कर एक टोपी जैसा आकार बनाये हो, उसी प्रकार एक और पांच गोल आकृतियों को चिपका कर टोपी जैसी आकृति बना लो. बाकी बचे पेपर को आपस में चिपका कर एक लंबी लड़ी बना लो.
स्टेप 5
इस लड़ी के साथ ऊपर का गोल टोपी जैसी आकृति को ग्लू से जोड़ो. इसी लड़ी के नीचेवाले भाग में दूसरी टोपी जैसी आकृति को जोड़ते हुए बॉल का शेप दो. तुम चाहो, तो पूरा तैयार हो जाने के बाद इसे ग्लिटर से सजा सकते हो. इसे किसी खास मौके पर तुम घर में सजा सकते हो.