हावड़ा : हावड़ा लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को डाले जायेंगे. उपचुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये हैं.
अर्ध सैनिक बलों की 35 कंपनियों सहित राज्य पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. मतगणना पांच जून को सुबह आठ बेज से होगी.
उपचुनाव में 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रसून बनर्जी, माकपा के श्रीदीप भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रत्याशी सनातन मुखर्जी के बीच है. मतदान के दिन किस बूथ पर कौन एजेंट होंगे, इसकी तैयारी शनिवार को सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेताओं ने बैठक कर की.
शनिवार सुबह से ही मतदान कर्मियों की भीड़ डोमूरजोला स्टेडियम के पास देखी गयी. मतदान कर्मी स्टेडियम से इवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्र जाते देखे गये. जिन कर्मियों को इवीएम चलाने की जानकारी नहीं है, उन कर्मियों को मशीन से संबंधित सभी जानकारी दी गयी, ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. जिलाधिकारी शांतनु बसु ने कहा कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. रात तक सभी मतदान कर्मी मतदान केंद्रों में पहुंच जायेंगे.