इस चित्र के तीन बेबस और लगभग बेजुबान भारतीय लड़कियों की विशिष्टता ही अमृता शेरगिल के चित्रों की ‘भारतीयता’ है, जिसकी कल्पना उनके पहले किसी भारतीय चित्रकार ने नहीं की थी.
Advertisement
आर्ट-पेंटिंग : अमृता शेरगिल की ‘तीन लड़कियां’
इस चित्र के तीन बेबस और लगभग बेजुबान भारतीय लड़कियों की विशिष्टता ही अमृता शेरगिल के चित्रों की ‘भारतीयता’ है, जिसकी कल्पना उनके पहले किसी भारतीय चित्रकार ने नहीं की थी. बी सवीं सदी की भारतीय चित्रकला की धारा, जिसका विकास बंगाल में 1900 के बाद से आरंभ हुआ था; देवी-देवताओं की लीला कथाओं के […]
बी सवीं सदी की भारतीय चित्रकला की धारा, जिसका विकास बंगाल में 1900 के बाद से आरंभ हुआ था; देवी-देवताओं की लीला कथाओं के चित्रण से भरा हुआ था. बंगाल के कलाकारों ने अजंता से लेकर मुगल कला के अनुसरण में ही ‘भारतीयता’ की खोज करने की कोशिश की और इसलिए विषय के स्तर पर उनकी कला अपने पूर्ववर्ती कलाओं से भिन्न नहीं थीं. ऐसे समय में भारतीय चित्रकला में अमृता शेरगिल का आगमन एक बड़ी घटना थी, जिसने युगों से चली आ रही भारतीय चित्रकला के मुहावरे को ही बदल दिया. एक उदार और उन्मुक्त कला-दृष्टि से जहां एक ओर उन्होंने पाश्चात्य के कला से परहेज नहीं किया,
वहीं उन्होंने अपने चित्रों में देवी-देवताओं, राजा-रानियों के स्थान पर परिचय और संदर्भविहीन आम लोगों को बार-बार चित्रित किया. उनके चित्रों की भारतीयता, उनके चित्रों में आये भारतीय आम जनों के चेहरों, वेशभूषा और स्थानीयता में है. उनके चित्रों में आये लोगों के नामों से या उनसे जुड़े किसी संदर्भ से हम परिचित नहीं हैं, पर बावजूद इसके वे सभी हमारे जाने-पहचाने से लगते हैं, और निश्चय ही भारतीय लगते हैं.
‘तीन लड़कियां’ शीर्षक के इस चित्र में हम तीन युवतियों को एक साथ बैठे पाते हैं, पर एक साथ होते हुए भी अमृता शेरगिल ने उन्हें तीन स्वतंत्र लड़कियों के रूप में दिखाया है. उनके वस्त्रों के रंग तो भिन्न हैं ही, साथ ही उनके चेहरों के रंग भी भिन्न हैं. इन तीनों में कोई भी गोरी तो नहीं है, वे एक समान सांवली भी नहीं हैं. तीनों लड़कियों के चेहरों पर कोई स्पष्ट भाव नहीं दिखता और तीनों ही अपने-आप में इस हद तक खोयी लगती हैं कि हमें लगता है मानो उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है. इन सब के साथ वे तीनों कुछ असहज सी मुद्रा में चित्रकार से मुंह फेरे बैठी सी दिखती हैं.
अमृता शेरगिल के चित्रों में विदेशी चित्रकला के प्रभावों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं, पर वास्तव में इस चित्र के तीन बेबस और लगभग बेजुबान भारतीय लड़कियों की विशिष्टता ही अमृता शेरगिल के चित्रों की ‘भारतीयता’ है, जिसकी कल्पना उनके पहले किसी भारतीय चित्रकार ने नहीं की थी.
अमृता शेरगिल (1913-1941) का जन्म हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में हुआ था. बचपन से ही उनकी चित्रकला में रुचि थी. 1921 में भारत आने के बाद उन्होंने शिमला में चित्रकला की आरंभिक शिक्षा लेनी शुरू की, पर जल्द ही बहुत कम उम्र में वह इटली के फ्लोरेंस में चित्रकला में शिक्षा लेने गयीं. बाद में (1930 से 1932) उन्होंने ‘एकोल नेशनाल दे बूज आर्ट्स’ में प्रोफेसर लूसिएन साइमन की देख-रेख में कला का अध्ययन किया. 1934 में अमृता शेरगिल ने फ्रांस से भारत लौटकर अमृतसर में कुछ समय बिताया था. ‘तीन लड़कियां’ चित्र उसी दौरान बनाया.
अमृता शेरगिल की कला पर यूरोप के कई कलाकारों का प्रभाव पड़ना स्वाभाविक था, पर उन्होंने शिमला, अमृतसर, गोरखपुर, केरल के साथ-साथ अनेक भारतीय शहरों और उनके लोगों के रहन-सहन और संस्कृति को जानने-समझने की कोशिश की, इसलिए उनके चित्रों में बार-बार भोले-भाले आम भारतीय लोगों का विविध-वर्णी चित्रण पाते हैं. उन्होंने विशेष रूप से भारतीय महिलाओं को अपने चित्र का विषय बनाया.
अपने जीवन के अंतिम वर्षों में अमृता शेरगिल लाहौर में रहीं और वहीं 1941 में केवल सत्ताईस वर्ष की कम उम्र में ही उनका निधन हुआ.
अशोक भौमिक, पेंटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement