परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन एक औद्योगिक स्थापना, न्यूक्लियर ईधन कांप्लेक्स, हैदराबाद में विभिन्न पदों की 738 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित उम्मीदवारों को भारत में परमाणु ऊर्जा विभाग के किसी अन्य संगठित यूनिटों न्यूक्लियर फ्यूल कांप्लेक्स, हैदराबाद स्थित या जिरकोनियम कांप्लेक्स, पझायाकायल, तमिलनाडु स्थित तैनात किया जायेगा. इच्छुक उम्मीदवार 12 अप्रैल, 2014 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
1. तकनीकी अधिकारी/ डी की दो रिक्तियां
(मेकेनिकल की एक और इलेक्ट्रिकल की एक) शैक्षणिक योग्यता : एमइ/ एमटेक या बीइ/ बीटेक मेकेनिकल इंजीनियर में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास हों.
पे बैंड और एंट्री वेतन : पे बैंड-3 के तहत 15,600-39,100 ग्रेड पे 6,600 रुपये और 25,350 रुपये.
2. तकनीकी पदों पर वर्ग-1 में ट्रेनीज के लिए कुल 100 रिक्तियां, जिनमें मेकेनिकल इंजीनियर की 55, केमिकल इंजीनियर की 15, इलेक्ट्रिकल की नौ, इलेक्ट्रॉनिक्स की दो, मेटलर्जी की चार, रसायन विज्ञान की तीन, भौतिकी की दो, एमपीसी (गणित, भौतिकी, रसायन) की 100 रिक्तियां शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता : मेकेनिकल इंजीनियर, केमिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और मेटलर्जी के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों सहित मेकेनिकल इंजीनियरिंग/ केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या मेटलर्जी में डिप्लोमा होना चाहिए.
रसायन विज्ञान के लिए बीएससी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (रसायन मुख्य विषय के रूप में और भौतिकी/ गणित गौण विषयों के रूप में रहे हों) भौतिकी/ रसायन/ गणित/ एचएससी/ इंटरमीडिएट स्तर तक अनिवार्य है.
भौतिकी के लिए बीएससी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (भौतिकी मुख्य विषय के रूप में और गणित/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ रसायन गौण विषयों के रूप में रहा हो) भौतिकी, रसायन, गणित, एचएससी/ इंटरमीडिएट स्तर तक अनिवार्य है.
एमपीसी के लिए बीएससी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक (गणित, भौतिकी, रसायन), भौतिकी, रसायन, गणित एचएससी/ इंटरमीडिएट स्तर तक अनिवार्य है.
पे बैंड और एंट्री वेतन : तकनीकी पदों पर वर्ग-1 में ट्रेनीज के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान 9,300 रुपये, 1,500 रुपये पुस्तक भत्ता, प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वैज्ञानिक सहायक/ बी के तौर पर पे बैंड-2 के अंतर्गत 9,300-34,800 + 4,200 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा.
3. तकनीकी पदों पर वर्ग-2 में ट्रेनीज के लिए कुल 547 रिक्तियां, जिनमें फिटर की 260, टर्नर की 40, वेल्डर की 27, मशीनिस्ट की 18, इलेक्ट्रिकल की 50, क्रेन/ फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर की सात, इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रमेंटेशन की 16, कारपेंटर की छह, प्लंबर की छह, रिगर की सात, लैब टेकिAशियन की 18, केमिकल प्लांट ऑपरेटर की 92 रिक्तियां शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता : फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिकल, क्रेन/ फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर, इलेक्ट्रॉनिक्स/ इंस्ट्रमेंटेशन, कारपेंटर, प्लंबर और रिगर के पद पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों सहित एसएससी/ एचएससी विज्ञान और गणित सहित आइटीआइ/ एनसीवीटी फिटर/ टर्नर/ वेल्डिंग/ मशीनिस्ट/ इलेक्ट्रिकल/ क्रेन-फोर्क लिफ्ट ऑपरेटर/ इलेक्ट्रिॉनिक्स/ इंस्ट्रमेंट्स/ कारपेंटरी/ प्लंबिंग/ रिगिंग में दो वर्षीय अवधि का प्रमाणपत्र होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
लैब टेकिAशियन : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों सहित एसएससी/ एचएससी विज्ञान और गणित सहित आइटीआइ/ एनसीवीटी प्रमाणपत्र प्रयोगशाला में दो वर्ष की अवधि का या बारहवीं स्तर भौतिकी, रसायन और गणित सहित न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास हो.
केमिकल प्लांट ऑपरेटर : न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एसएससी/ एचएससी विज्ञान और गणित सहित + आइटीआइ/ एनसीवीटी प्रमाणपत्र केमिकल प्लांट ऑपरेटर/ अटेंडेंट ऑपरेटर में दो वर्ष की अवधि का या फिर बारहवीं स्तर भौतिकी, रसायन और गणित सहित न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास हों.
पे बैंड और एंट्री वेतन : तकनीकी पदों पर वर्ग-2 में ट्रेनीज के लिए चयनित उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान प्रथम वर्ष 6,200 रुपये प्रतिमाह, दूसरे वर्ष 7,200 रुपये प्रतिमाह, 1,500 रुपये पुस्तक भत्ता और प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद टेकिAशियन/ बी के तौर पर पे बैंड-1 के तहत 5200-20200 रुपये + 2000 रुपये ग्रेड पे का वेतनमान दिया जायेगा.
4. टेकिAशियन/ बी (मेसन) की छह रिक्तियां.
शैक्षणिक योग्यता : एसएससी या एचएससी में विज्ञान और गणित के साथ न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक + आइटीआइ/ एनसीवीटी प्रमाणपत्र प्रमाणपत्र मेसनरी ट्रेंड में दो वर्ष की अवधि का मेसन के रूप में कार्यकारी अनुभव वांछनीय है.
पे बैंड और न्यूनतम पे : पे बैंड-1, 5,200-20,200 + 2,000 रुपये जीपी और 8,460 रुपये प्रतिमाह.
5. टेकिAशियन/ सी (बॉयलर ऑपरेटर) की चार रिक्तियां. शैक्षणिक योग्यता : एसएससी और प्रथम श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट प्रमाणपत्र, एसएससी और द्वितीय श्रेणी बॉयलर अटेंडेंट प्रमाणपत्र, चार वर्ष के संगत अनुभव सहित.
पे बैंड और न्यूनतम पे : पे बैंड-1, 5,200-20,200+2,400 रुपये जीपी और 9,910 रुपये.
6. आशुलिपिक ग्रेड-2 की नौ रिक्तियां.
शैक्षणिक योग्यता : एसएससी या समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ. अंगरेजी आशुलिपि में न्यूनतम 100 शब्द प्रति मिनट की गति. अंगरेजी टंकण में न्यूनतम 45 शब्द प्रति मिनट.
पे बैंड और न्यूनतम पे : पे बैंड-2, 9300-34800 + 4200 रुपये जीपी + 13500 रुपये.
7. आशुलिपिक ग्रेड-3 की 12 रिक्तियां.
शैक्षणिक योग्यता : एसएससी या समकक्ष 50 प्रतिशत अंकों के साथ. अंगरेजी आशुलिपि में न्यूनतम 100 शब्द प्रति मिनट की गति. अंगरेजी टाइपिंग में न्यूनतम 30 शब्द प्रति मिनट.
पे बैंड और न्यूनतम पे : पे बैंड-2, 9,300-34,800 + 4,200 रुपये जीपी + 9,910 रुपये.
8. कार्य सहायक/ ए (वर्कशॉप, प्लांट, लैब) हॉस्पिटल कार्य सहायक/ए की 58 रिक्तियां. शैक्षणिक योग्यता : दसवीं पास.
पे बैंड और न्यूनतम पे : पे बैंड-1, 5,200-20,200 + 1,800 रुपये जीपी + 7,000 रुपये.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है. आयु की गणना 12 अप्रैल, 2014 से होगी. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष और विकलांग उम्मीदवारों को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की गयी है.
आवेदन शुल्क
तकनीकी अधिकारी/डी के पद आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 250 रुपये, तकनीकी पदों पर वर्ग-1 में ट्रेनीज के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 150 रुपये, आशुलिपिक ग्रेड-2 के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 150 रुपये व अन्य पदों पर आवेदन करनेवाले उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे. आरक्षित वर्ग और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद सभी उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट इ-मेल आइडी 24स्रस्र13ल्लाू1ीू14्र3ेील्ल3.्रल्ल पर भेज दें. हाथ से लिखी गयी, टाइप की हुइ या फिर फोटोकॉपी कराये गये आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जायेगा.
वेबसाइट
http://www.nfc.gov.in/nfc_01_2014.pdf