24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयॉर्क में एक अपार्टमेंट में आग लगने से 12 लोगों की मौत : मेयर

न्यूयार्क: न्यूयार्क के ब्रांक्स में कल रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि 2363 प्रोस्पेक्ट एवेन्यू में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, हालांकि आग पहली मंजिल पर […]

न्यूयार्क: न्यूयार्क के ब्रांक्स में कल रात एक अपार्टमेंट में आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि 2363 प्रोस्पेक्ट एवेन्यू में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हैं, हालांकि आग पहली मंजिल पर लगी और तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गयी.

आग पर काबू पा लिये जाने के बाद मौके पर मौजूद न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासिओ ने संवाददाताओं से कहा, मैंबड़े दुख के साथ बता रहा हूं कि एक साल के बच्चे सहित न्यूयॉर्क के 12 लोग मारे गये हैं. अधिकारियों ने बताया कि चार अन्य गंभीररूप से घायल हैं और अपने जीवन के लिए लड़ रहे हैं.

मेयर ने कहा, आशंका है कि हम और कुछ लोगों को खो देंगे. उन्होंने बताया कि मरने वालों की उम्र एक वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक है. प्रभावित इमारत के लोगों को पास स्थित स्कूल की इमारत में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें