कॉलेज के दिन यादगार होते हैं, यदि एक अच्छे कॉलेज में उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका मिले. खासकर मेधावी छात्रों को अच्छे कॉलेज का चयन पूरी सतर्कता से करनी चाहिए. इन दिनों देश का एक नामी विश्वविद्यालय आपको मास्टर्स डिग्री कोर्स में प्रवेश का मौका दे रहा है.
यहां बात हो रही है दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की. डीयू ने मास्टर्स कोर्स में दाखिले के लिए योग्य युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इसकी आवेदन की तिथि को आगे बढ़ाया गया है. अब इन कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन 30 अप्रैल, 2014 तक किया जा सकता है.
* कैसे पा सकते हैं प्रवेश
दिल्ली विश्वविद्यालय में 10 से अधिक फैकल्टीज के तहत विभिन्न मास्टर्स कोर्स चलाये जाते हैं. इन फैकल्टीज में कई विभाग भी हैं. इनमें कई तरह के मास्टर्स, पीएचडी आदि प्रोग्राम चलाये जाते हैं. सभी मास्टर्स कोर्सों में दाखिले के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. इन परीक्षाओं का हिस्सा बनने के लिए स्नातक संबंधित विषय से होना जरूरी है. अगर कोई छात्र परास्नातक में स्नातक के विषय को बदलना चाहें, तो उनके लिए अलग-अलग नियमों के तहत बदलाव भी संभव है.
* कैसे कर सकते हैं आवेदन
डीयू में विभिन्न विषयों के मास्टर्स कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. डीयू की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले कोर्स का चयन करना होगा. इसके बाद आवेदन के समय पूछी गयी जानकारियों का सही विवरण दें. फोटो और हस्ताक्षर को पहले से स्कैन करके रखें. दोनों का साइज 50-50 केबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए. पूरी सावधानी से इस प्रक्रिया को पूरा करें.
* कैसी होती है परीक्षा
हर फैकल्टी या विभाग का अलग तरह से पेपर आता है. इसलिए अभ्यर्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट से विभाग के लिंक में जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त करें.
कुछ परीक्षाओं के पेपर के बारे में चर्चा करें तो 30 जून, 2014 को आयोजित होनेवाली एमए सोशियोलॉजी का पेपर तीन घंटे का होता है. इसमें दो सेक्शन आते हैं. सेक्शन 1 में एस्से के प्रश्न होते हैं और सेक्शन 2 में पैसेज से छोटे-छोटे प्रश्न पूछे जाते हैं.
ठीक इसी प्रकार एमए साइकोलॉजी की प्रवेश परीक्षा इस वर्ष 23 जून, 2014 आयोजित होनी है. इसकी परीक्षा में अंडरग्रेजुएट स्तर की साइकोलॉजी से प्रश्न आते हैं. लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू का सामना करना होता है. लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न आते हैं. इसमें जनरल साइकोलॉजी, सोशल साइकोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, एबनॉर्मल / क्लीनिकल साइकोलॉजी, इंडस्ट्रियल एंड ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजी, डेवलपमेंटल साइकोलॉजी से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
इसमें थ्योरी के पेपर को 80 फीसदी और इंटरव्यू को 20 फीसदी महत्व दिया जाता है. इसके आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. पिछले वर्ष इस कोर्स के लिए विश्वविद्यालय ने कुल 95 सीटें तय की थीं.
* इंगलिश के लिए : एमए इंगलिश के लिए आयोजित होनेवाला टेस्ट करीब 90 मिनट और 100 अंक का होता है. इसमें तीन सेक्शन होते हैं. पहले सेक्शन में 60 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होते हैं. दूसरे सेक्शन में पैसेज से प्रश्न पूछे जाते हैं. यह 20 अंक के होते हैं. तीसरे सेक्शन में 20 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें छोटे एस्से जैसे प्रश्न होते हैं. यानी पूरा पेपर कुल 100 अंकों का होता है. लिखित परीक्षा में प्राप्त किये अंकों के आधार पर चयन किया जाता है.
* तैयारी की रूपरेखा
हर मास्टर्स कोर्स के लिए पाठ्यक्रम अलग है. इसलिए छात्रों को सुझाव दिया जाता है कि वे अपने-अपने स्ट्रीम के स्नातक के पाठ्यक्रम को अच्छे से दोहराएं. परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और दीर्घउत्तर दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसलिए गहनता से तैयारी जरूरी होती है. साथ ही खुद को बेहतर ढंग से व्यक्त करने की कोशिश करें. पैटर्न को समझने के लिए अपने सीनियर्स और शिक्षकों की मदद लें. डीयू की कुछ फैकल्टीज ने पुराने वर्षों के पेपर अपलोड किये हैं. उन्हें डाउनलोड कर अपनी अपनी तैयारी का आकलन किया जा सकता है. इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों में विषय की पकड़ को जांचा जाता है. साथ ही हाजिर जावाबी भी देखी जाती है. इसलिए इन बिंदुओं पर गौर करते हुए इंटरव्यू की तैयारी करें.
* चयन का तरीका
मास्टर्स कोर्स के लिए आयोजित होनेवाली अधिकतर प्रवेश परीक्षाएं अंगरेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है. अधिकांश फैकल्टी लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी आयोजित करती हैं. दोनों में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट सूची बना कर दालिखा दिया जाता है. हर फैकल्टी की लिखित परीक्षा में प्रश्नों की संख्या, अवधि अलग-अलग होती है. साथ ही परीक्षा का तरीका भी अलग होता है. कुछ पेपर वस्तुनिष्ठ तो कुछ दीर्घउत्तर वाले भी होते हैं. अमूमन सभी फैकल्टीज की लिखित परीक्षाएं पेपर-पेन पैटर्न में ही होती हैं.
* कुछ जरूरी जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2014
परीक्षा तिथि : अलग-अलग हैं.
पता : यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, मेन कैंपस, दिल्ली. 110007
फोन : 011 27667725
वेबसाइट : http://www.du.ac.in/index.php?id=38
अधिसूचना का लिंक : http://www.du.ac.in/fileadmin/DU/students/Pdf/admissions/2014/PG/14032014_PG.pdf
यह भी देखें- http://admission.du.ac.in/ pgadm/index.phpage=course-finder