* भारती विद्यापीठ में सीइटी से पाएं यूजी में प्रवेश
– कोर्स : मेडिकल कोर्स.
– योग्यता : 12वीं बायोलॉजी विषय से 60 फीसदी अंकों से किया हो.
– अंतिम तिथि : 2 मई, 2014. परीक्षा की तिथि : 11 मई, 2014
– कोर्स : इंजीनियरिंग कोर्स.
– योग्यता : 12वीं मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से 60 फीसदी अंकों से पास हो.
– अंतिम तिथि : 15 मई, 2014. परीक्षा तिथि : 25 मई, 2014
– कैसे करें आवेदन : आवेदकों को आवेदन सिर्फ ऑनलाइन पद्धति से करना होगा.
– पता : भारती विद्यापीठ, भारती विद्यापीठ एजुकेशनल कॉम्लैक्स, एरांदवेन (erandwane) पौद रोड, पुणे, महाराष्ट्र. 411038.
आवेदन का लिंक : https://www.bharatividyapeethuniversity.net/
या www.bharatividyapeethuniversity.net
वेबसाइट : www. bvuniversity.edu.in
* रेवा यूनिवर्सिटी
कोर्स : बीटेक इन कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग.
योग्यता : गणित के साथ इंटर या 12वीं पास होना जरूरी.
अंतिम तिथि : 30 जून, 2014
पता : रेवा यूनिवर्सिटी, रुकमनी नॉलेज पार्क, कट्टिजेनहल्ली, येलहंका, बेंगलुरु-560064.
फोन : 080 39354444
वेबसाइट : www.reva.edu.in
* जेएमआइ
कोर्स : यूजी और पीजी कोर्स
योग्यता : यूजी के लिए 12वीं और पीजी के लिए स्नातक जरूरी है.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अप्रैल, 2014 (यूजी कोर्सों के लिए.)
हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2014.
वेबसाइट : http://jmi.ac.in
* आइआइटी चेन्नई
कोर्स : एमटेक. योग्यता : बीटेक. अंतिम तिथि : 21 अप्रैल, 2014. पता : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास, पोस्ट ऑफिस- आइआइटी, चेन्नई- 600036
वेबसाइट : www.iitm.ac.in
* एआइआइएचपीएच
कोर्स : मास्टर ऑफ वेटेरिनरी पब्लिक हेल्थ
योग्यता : एमबीबीएस या वेटेरिनरी साइंस में स्नातक.
अंतिम तिथि : 30 अप्रैल, 2014
पता : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, 110, चित्तरंजन एवेन्यू, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 700073
फोन : 033 22412860
वेबसाइट : www.aiihph.gov.in
* मंगलायतन विवि
कोर्स : बीएड, बीटेक, बीफार्मा, बीबीए आदि.
योग्यता : योग्यता अलग-अलग है. अंतिम तिथि : तिथि तय नहीं. नेशनल एंट्रेंस एग्जाम की तिथि : 11 मई, 2014
पता : मंगलायतन यूनिवर्सिटी, एक्सटेंडेड एनसीआर, 33 माइलस्टोन, मथुरा-अलीगढ़ हाइवे, बेसवान, अलीगढ़, उप्र. 202145
वेबसाइट : www.mangalayatan.edu.in
* पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी
कोर्स : एमएससी इन मैथमेटिक्स. कुल सीट : 20
योग्यता : आवेदकों का कम से कम 50 फीसदी अंकों से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. बीएससी में मैथ्स विषय होना जरूरी है.
कैसे करें आवेदन : आवेदकों को आवेदन ऑनलाइन करना है. अधिकृत वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 10 मई, 2014.
पता : पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी, रायसेन विलेज, जिला- गांधीनगर, गुजरात. 382007
फोन : 079 23275060
वेबसाइट : www.pdpu.ac.in