रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक पंक्ति में जितने भी मतदाता खड़े रहेंगे उन्हें मतदान का अधिकार होगा. उन्हें टोकन नंबर दिये जायेंगे. टोकन लेने वाले सभी मतदाता जब तक मतदान नहीं कर लेते तब तक मतदान जारी रहेगा.
मतदान से संबंधित सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. चुनाव कार्य में 9471 मतदान कर्मी लगाये गये हैं. इनमें 771 महिलाएं व 8694 पुरुष मतदान कर्मी हैं. रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल 1981 बूथ हैं. इनमें 1975 सामान्य व छह एग्जिलरी बूथ हैं. मतदान पर नजर रखने के लिए 269 माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. 157 केंद्रों पर वीडियोग्राफी की सुविधा दी गयी है. 90 केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा होगी. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 181 से अधिक सुविधा संपन्न बूथ(मॉडल बूथ) बनाये गये हैं. बुधवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त विनय कुमार चौबे व एसएसपी प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 15000 मतदान कर्मी व सुरक्षाकर्मियों को बूथ व क्लस्टरों के लिए रवाना कर दिया गया है. जिसमें 700 वाहनों का इस्तेमाल किया गया है. उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से निर्भय और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की.
* सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये
मतदान केंद्र समेत पूरे इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अति संवेदनशील, संवेदनशील समेत सभी मतदान केंद्रों पर किसी न किसी रूप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ऑपरेशनल फोर्स को लगाया गया है. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध हैं. सीआरपीएफ की 20 कंपनियों को लगाया गया है. 96 चेकनाका भी बनाये गये हैं.
जगह-जगह मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. लगातार गश्त होगी. किसी भी सूचना पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा. पुलिस प्रशासन ने लगातार अभियान चलाकर 14 हथियार बरामद किये गये हैं. इसमें पुलिस से लूटी हुई रायफल भी है. 57 गोली, डेटोनेटर, ग्रेनेड, केन बम, प्रेशर कुकर बम बरामद किये गये हैं. पहली बार 1000 लाइसेंसी हथियारों को जमा कराया गया है. 2296 के खिलाफ 107 की कार्रवाई की गयी है. 1500 वारंट का तामिला कराया गया है. विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान लगभग 14 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.
* सुरक्षा में 6578 पुलिस कर्मी किये गये तैनात
* 1981 बूथों पर सुरक्षा कड़ी
* 90 केंद्रों की होगी वेब कास्टिंग
* 269 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान केंद्रों पर रखेंगे नजर