<p>भारत ने पुणे में दूसरा वनडे न्यूज़ीलैंड से 6 विकेट से जीत लिया है. न्यूज़ीलैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने चार विकेट खोकर 46 ओवर में हासिल कर लिया. </p><p>न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, लेकिन यह उसके हक़ में नहीं रहा. न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 50 ओवर में 230 रन ही बना पाई. </p><p>न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से हेनरी निकोलस ने 62 गेंद पर 42 रन बनाए. यह न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर रहा. </p><p><a href="http://www.bbc.com/hindi/sport-41715982">मुंबई वनडे में भारत की हार, न्यूज़ीलैंड 6 विकेट से जीता</a></p><p>हालांकि भारत की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही. रोहित शर्मा 19 गेंद खेलकर 7 रन पर ही आउट हो गए. इसके बाद शिखर धवन ने पारी संभाली और उन्होंने 84 गेंद पर 68 रन मारे. </p><p>शिखर धवन के बाद दिनेश कार्तिक ने सबसे ज़्यादा 64 रन बनाए. दिनेश कार्तिक धोनी के साथ टीम को जीत दिलाने तक मैदान में जमे रहे. </p><p>तीन मैचों की वनडे सिरीज़ में भारत मुंबई में पहला वनडे हार चुका है. दोनों टीमों की एक-एक जीत के साथ ही सिरीज़ एक-एक की बराबरी पर आ गई है. </p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक </a><strong>करें. आप हमें </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">फ़ेसबुक</a><strong> और </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
पुणे वनडे: न्यूज़ीलैंड को भारत ने 6 विकेट से हराया
<p>भारत ने पुणे में दूसरा वनडे न्यूज़ीलैंड से 6 विकेट से जीत लिया है. न्यूज़ीलैंड ने भारत को 231 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारत ने चार विकेट खोकर 46 ओवर में हासिल कर लिया. </p><p>न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था, लेकिन यह उसके हक़ में नहीं रहा. न्यूज़ीलैंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement