डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की क़रीबी हनीप्रीत इंसा को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ़्तार कर लिया है.
उन पर गुरमीत राम रहीम को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हिंसा भड़काने और देशद्रोह के आरोप हैं. हरियाणा पुलिस बुधवार को हनीप्रीत को कोर्ट में पेश करेगी.
डेरा सच्चा सौदा में हनीप्रीत की हैसियत काफ़ी बड़ी थी. डेरे से जुड़े रहे लोगों के हवाले से सामने आई जानकारियों के मुताबिक राम रहीम के बाद डेरे की ज़िम्मेदारी हनीप्रीत के पास ही होती.
हनीप्रीत के माता पिता ने उनका नाम प्रियंका तनेजा रखा था. प्रियंका तनेजा का जन्म 1975 में हरियाणा में फ़तेहाबाद में जगजीवनपुरा में हुआ था.
डेरा में आने से पहले प्रियंका की शादी विश्वास गुप्ता नाम के शख़्स से हुई थी. अब उनका विश्वास गुप्ता से तलाक़ हो चुका है.
हनीप्रीत के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने न केवल डेरा को संभाला बल्कि राम रहीम की फ़िल्म एमएसजी के निर्देशन में भी मदद की थी.
हनीप्रीत के दादा पहले से ही डेरा से जुड़े थे. हनीप्रीत के पिता रामानंद एक व्यापारी हैं. हनीप्रीत ने शुरुआती पढ़ाई फ़तेहाबाद डीएवी स्कूल से की थी. हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने दावा किया है कि उनकी शादी साल 1999 में राम रहीम के कहने पर ही हनीप्रीत से हुई थी. विश्वास गुप्ता के परिवार वाले भी डेरा से जुड़े थे.
गुरमीत राम रहीम की क़रीबी हनीप्रीत इंसा गिरफ़्तार
‘डेरा से सौदा करती रही हैं तमाम पार्टियां’
गोद लेने पर विवाद
हनीप्रीत को राम रहीम के गोद लेने पर भी विवाद है. कहा जा रहा है कि हिन्दू एडॉप्शन एंड मेंटेनेंस एक्ट, 1956 के तहत हनीप्रीत को जिस तरीक़े से राम रहीम ने गोद लिया, वो अवैध है.
राम रहीम की पहले से ही चरनप्रीत और अमरप्रीत कौर नाम की दो बेटियां हैं. ऐसे में वो हनीप्रीत को क़ानूनी रूप से गोद नहीं ले सकते हैं. क़ानूनी मामलों के जानकारों का कहना है कि जो शख़्स जिस महिला को गोद ले रहा है उसकी उम्र उस महिला की उम्र से 21 साल ज़्यादा होनी चाहिए. इस मामले में राम रहीम फिट नहीं बैठते हैं.
संबंध पर सवाल
हनीप्रीत ने इसी साल फ़रवरी महीने में ट्वीट किया था, ‘गुरमीत राम रहीम पा जी आप लाल गुलाब से भी प्यारे हैं और मैं आपकी हर शैली और रूप से बेइंतहा मोहब्बत करती हूं. आपको रोज डे की शुभकामनाएं.’
हनीप्रीत राम रहीम की हर फ़िल्म से जुड़ी थीं. उन्होंने एमएसजी-2 में राम रहीम की बेटी के किरदार की भूमिका अदा की थी. राम रहीम की फ़िल्मों को हरियाणा सरकार टैक्स फ्री रखती थी.
हनीप्रीत के पूर्व पति विश्वास गुप्ता ने गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत के संबंधों को लेकर कई बातें कहीं थी. ये बातें उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही थी. विश्वास ने दावा करते हुए कहा था कि राम रहीम हनीप्रीत के साथ बेटी नहीं बल्कि बीवी की तरह व्यवहार करते थे. विश्वास ने यहां तक दावा किया था कि हनीप्रीत को उन्होंने राम रहीम के साथ सेक्स करते हुए अपनी आंखों से देखा है.
विश्वास ने दावा करते हुए कहा था, ‘राम रहीम मुझे गुफ़ा के बाहर बैठा देता था. हनीप्रीत और बाबा की उम्र में 13 साल का फ़र्क़ है जबकि बेटी के रूप में गोद लेने के लिए उम्र का अंतर 21 साल होना चाहिए. बाबा ने गोद लेने की घोषणा कर मुझे बाहर बैठा दिया और हनीप्रीत को गुफा में ले गया. उसने मुझसे पूछा कि बेटी और बाप रात में साथ रह सकते हैं न? मैंने कहा कि हां, ठीक है. डेरे के लोगों से राम रहीम ने मुझे दामाद बताकर वहां से भेज दिया.’
विश्वास ने कहा था कि राम रहीम ने लोगों की आंखों में धूल झोंकी है. मीडिया से बातचीत करते हुए विश्वास गुप्ता ने कहा कि उनका परिवार डेरा के काफ़ी क़रीब था. विश्वास ने कहा, ‘1999 में मेरी शादी हनीप्रीत से हुई थी. मैंने शादी से पहले हनीप्रीत को देखा तक नहीं था. मैं गुरमीत राम रहीम सिंह को लंबे समय से जानता था.’
मीडिया से बातचीत में विश्वास ने दावा किया था, ‘मैंने दोनों को नंगे देखा. राम रहीम हनीप्रीत को बेटी और मुझे दामाद बताता था. गुफ़ा में ऊपर एक कमरा हुआ करता था. अब जो गुफ़ा बनी है वो बिल्कुल नई है. बाबा हर वक़्त अपनी गाड़ी में एक हथियार रखता है. मेरे ऊपर फ़र्ज़ी दहेज का केस कर दिया गया था. डेरे के इतने फ़ॉलोवर्स हैं कि डर लगता है. मुझे जान से मारने की धमकी दी गई. मुझे गुफ़ा के बाहर सुलाता था और हनीप्रीत को गुफ़ा में बिस्तर पर ले जाता था. मुझे कहा जाता था कि हनीप्रीत बाबा की सेवा में है.’
विश्वास गुप्ता ने दावा करते हुए कहा था, ‘राम रहीम भले जेल में बंद है, लोकिन वो अब भी बहुत ताक़तवर है. वो बहुत ज़हरीला आदमी है. राम रहीम सिंह की जो वास्तविक पत्नी हैं वो बेहद शरीफ हैं. वो हनीप्रीत को लेकर सब कुछ जानती थीं.’ राम रहीम को रेप मामले में कोर्ट ने 20 साल जेल की सज़ा दी है.
राम रहीम सिंह के ख़िलाफ़ पहली बार मामला 2002 में आया था. एक महिला अनुयायी ने गुमनाम पत्र लिखकर राम रहीम पर रेप का आरोप लगाया था. यह पत्र तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को संबोधित करते हुए लिखा गया था. पत्र लिखने वाली महिला ने दावा किया था कि राम रहीम ने उनके साथ लगातार तीन सालों तक रेप किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)