वाशिंगटन :अमेरिका के लास वेगास में सोमवार को एक कसीनो में गोलीबारी हुई जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार यहां संगीत कार्यक्रम में हुई गोलीबारी में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी जबकि 100से ज्यादा लोग घायल हुए. हालांकि आरंभ में मृतकों की संख्या 20थी. घायलों में से कई की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी सनसेट स्ट्रिप इलाके में मांडले बे कैसिनो के पास हुई है जहां एक म्यूज़िक फेस्टिवल चल रहा था. पुलिस ने फौरन कमान संभालते हुए एक संदिग्ध को मार गिराया है.
#FLASH More than 20 dead in #LasVegasShooting incident, reports AFP quoting Police.
— ANI (@ANI) October 2, 2017
#UPDATE Confirming that one suspect is down. This is an active investigation: Las Vegas Metropolitan Police Department on #LasVegasShooting
— ANI (@ANI) October 2, 2017
फिलहाल कम से कम एक बंदूकधारी के इस घटना में शामिल होने की बात सामने आ रही है. लास वेगास पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहने के लिए कहा गया है. घटना से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये वीडियो में घटनास्थल से लोगों को भागते हुए दिखाया गया है.
वीडियो में सुनाई पड़ रही आवाज़ ऑटोमैटिक बंदूक की लग रही है. घटनास्थल से आ रही तस्वीरों में वहां पर भारी तादाद में पुलिस बल की मौजूदगी दिख रही है.
Officials confirm at least 2 people dead and 24 injured in mass shooting near #MandalayBay in #LasVegas via BBC 🎥:RT https://t.co/UPSyshaVZl
— Recovering Journalist (@Practicalintuit) October 2, 2017