डोमचांच : जिले के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र के लोग इन दिनों समस्याओं से जूझ रहे हैं. यहां सब्जी बाजार लगाने के लिए बना शेड जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है. इस कारण दुकानदार सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. ऐसे में मजबूरी में लोगों को सब्जी की खरीदारी सड़क किनारे खड़े होकर करनी पड़ती है.
ऐसे में जाम की स्थिति बन जाती है. डोमचांच में सप्ताह में दो दिन शनिवार व मंगलवार को बाजार लगता है, लेकिन समस्याओं के कारण सिर्फ शनिवार को शेड के अंदर बाजार लगता है. बाजार शेड के जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के बावजूद यहां एक दिन बाजार तो लगता है, पर इसकी स्थिति सुधारने की दिशा में किसी ने पहल नहीं की.
शेड के अंदर गंदगी रहने के कारण भी सब्जी विक्रेता सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. इससे दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है. यही नहीं कई लोग बिजली ट्रांसफारमर के नीचे भी सब्जी बेचते नजर आते हैं.
गंदगी फैलने से बीमारी का डर
लोगों को गंदगी की समस्या से अलग से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है. गंदगी के कारण डोमचांच-हटिया रोड की भी स्थिति दयनीय हो गयी है. सड़कों पर नाली का पानी बहता है और गंदगी का अंबार लगा है.
सफाई नहीं होना दुर्भाग्य
डोमचांच दक्षिणी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि बाजार समिति का 25 लाख जमा है. इसके बावजूद सफाई नहीं होना दुर्भाग्य है. हाट लगाने के बाद लोग कचरा वहीं छोड़ देते हैं, जो बाद में नाली में चला जाता है. यही पानी सड़कों पर बहता है.
लोगों ने की सफाई की मांग
बाजार रोड निवासी भोला राम चंद्रवंशी, मो समसुद्दीन, मिथिलेश, सरोज गोस्वामी, यमुना यादव, नकुल यादव, बसंत मेहता, प्रदीप साव, रमेश प्रसाद, दामोदर मोदी, संजीव गोस्वामी व महेंद्र वर्णवाल आदि ने हटिया रोड की सफाई की मांग की है.
– रंजीत बनर्जी –