23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पनामा पेपर मामला : आरोपों का सामना करने के लिए ब्रिटेन से पाकिस्तान लौटे नवाज शरीफ, डार कोर्ट में पेश

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाये जा चुके नवाज शरीफ पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए सोमवार को ब्रिटेन से स्वदेश लौट आये. वह बीते 31 अगस्त से अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के पास लंदन में थे जो वहां गले के कैंसर का […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटाये जा चुके नवाज शरीफ पनामा पेपर लीक मामले में भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों का सामना करने के लिए सोमवार को ब्रिटेन से स्वदेश लौट आये. वह बीते 31 अगस्त से अपनी पत्नी कुलसुम नवाज के पास लंदन में थे जो वहां गले के कैंसर का इलाज करा रही हैं. पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि शरीफ (67) ने अपने छोटे भाई एवं पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से विमर्श के बाद स्वदेश लौटने का फैसला किया. उधर, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार सोमवार को एक जवाबदेही अदालत के सामने पेश हुए. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में 10 लाख रुपये का जमानती बांड जमा किया. डार शरीफ के साथ ही लंदन से लौटे हैं

टीवी न्यूज की खबर में बताया गया है कि शरीफ को लेकर यहां पहुंचा विमान सुबह करीब साढ़े सात बजे उतरा. आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रहे शरीफ विमान से बाहर आये और अपने समर्थकों की ओर हाथ हिलाते हुए आगे बढ़े. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अधिकारियों ने बताया कि शरीफ इस्लामाबाद स्थित पंजाब भवन में ठहरेंगे और सोमवार तथा मंगलवारको पार्टी के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. शरीफ के प्रवक्ता आसिफ किरमानी ने संवाददाताओं को बताया पूर्व प्रधानमंत्री मंगलवार को जवाबदेही अदालत में पेश होंगे.

उन्होंने कहा, नवाज शरीफ राजनीतिक और कानूनी परामर्श के लिए सलाहकारों और पार्टी के नेताओं से मुलाकातें कर रहे हैं. वह मंगलवारको अदालत के समक्ष पेश होंगे. शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामलों की सुनवाई कर रही इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने पिछले महीने नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर को समन भेज 26 सितंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मामले के मद्देनजर 28 जुलाई को शरीफ को प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित करार दिया था. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. शीर्ष अदालत ने उनके तथा उनके बच्चों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने का भी आदेश दिया था. शरीफ, उनके बेटों हसन और हुसैन, बेटी मरियम, दामाद सफदर और वित्त मंत्री इसहाक डार के खिलाफ पाकिस्तान के राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने हाल में इस्लामाबाद और रावलपिंडी स्थित जवाबदेही अदालत में भ्रष्टाचार तथा धनशोधन के तीन मामले दायर किये हैं.

भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने पिछले हफ्ते शरीफ और उनके परिवार के बैंक खातों पर रोक लगा दी थी और उनकी संपत्तियों को जब्त कर लिया था जिससे कि अदालत में पेश होने के लिए उन पर दबाव बनाया जा सके. इससे पहले पिछले सप्ताह शरीफ एक अदालती सुनवाई में हाजिर नहीं हुए थे. उनके परिवार का आरोप है कि संबंधित मामले राजनीति से प्रेरित हैं. मरियम ने कहा कि शरीफ अपने लोगों की खातिर मामलों का सामना करने के लिए लौट रहे हैं.

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, यह जानते हुए कि वह जिसका सामना कर रहे हैं, वह जवाबदेही नहीं है, व्यक्ति लौटने का फैसला करता है. यह इस व्यक्ति के बारे में बिल्कुल नहीं है. यह 20 करोड़ (पाकिस्तानियों की) लड़ाई है. शरीफ अपनी पत्नी कुलसुम को देखने पिछले महीने लंदन गये थे. कुलसुम गले के कैंसर से पीडति हैं और उनके तीन सफल ऑपरेशन हुए हैं. कुलसुम ने लाहौर की एनए-120 सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की है. यह सीट अदालत द्वारा शरीफ को अयोग्य घोषित किये जाने के कारण खाली हुई थी. उनके बच्चे अब भी लंदन में हैं. शीर्ष अदालत ने मरियम, हुसैन, हसन और सफदर को भी तलब किया है, लेकिन यह तत्काल स्पष्ट नहीं है कि वे मंगलवार को अदालत में पेश होंगे या नहीं.

उधर, पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार सोमवार को एक जवाबदेही अदालत के सामने पेश हुए. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत में 10 लाख रुपये का जमानती बांड जमा किया. डार सोमवार की सुबह ही शरीफ के साथ लंदन से लौटे हैं और उन्हें मंगलवार को पनामा पेपर घोटाला मामले में भ्रष्टाचार और धन शोधन के आरोपों का सामना करना होगा. डार के वकील ने उन्हें गिरफ्तारी से बचाने के लिए 10 लाख रुपये का जमानती बांड जमा करवाया. अदालत ने एक संक्षिप्त सुनवाई के बाद डार के मामले को 27 सितंबर तक के लिए टाल दिया है और उनसे दुबारा पेश होने को कहा है, क्योंकि उन्हें अपनी घोषित आय से ज्यादा की संपत्ति रखने के मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा औपचारिक तौर पर दोषी ठहराया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें