22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google के बाद अब बाढ़ प्रभावितों को मदद करने की खातिर Facebook ने बढ़ायी हाथ

नयी दिल्ली: प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत सहित दक्षिण एशिया के अन्य देशों में बाढ से प्रभावितों की मदद के लिए आगे आयी है. कंपनी ने इस मद में अपनी तरफ से 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, वह अपनी साइट के जरिये भी लोगों को दान देने को […]

नयी दिल्ली: प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक भारत सहित दक्षिण एशिया के अन्य देशों में बाढ से प्रभावितों की मदद के लिए आगे आयी है. कंपनी ने इस मद में अपनी तरफ से 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, वह अपनी साइट के जरिये भी लोगों को दान देने को प्रोत्साहित करेगी और ऑनलाइन मदद का विकल्प देगी.

कंपनी के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी दक्षिण एशिया में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए मदद जुटाने का अभियान शुरू कर रही है. कंपनी ने यह पहल गैर सरकारी संगठन सेव द चिल्ड्रन के साथ मिलकर की है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के बाढ़ पीड़ितों के लिए MP सरकार ने दिखायी दरियादिली, 5 करोड़ की सहायता दी

जुकरबर्ग ने इस दिशा में जमीनी स्तर पर काम करे संगठनों को कंपनी की ओर से 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है. उन्होंने लिखा है कि प्रभावित देशों में पुननिर्माण का कठिन काम जारी रहेगा और हम अपनी अपनी तरफ से इसमें योगदान कर सकते हैं. इसके साथ ही, फेसबुक ने अपने पेज पर कुछ पहल की हैं. इसमें वह लोगों से बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए दान करने की अपील कर रही है. उसके उपभोक्ता इस लिंक के जरिये दान कर सकते हैं. इसके साथ ही, वे सेव द चिल्ड्रन के फेसबुक पेज के जरिये भी दान किया जा सकता है.

इस तरह की पहल करने वाली फेसबुक दूसरी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी है. गूगल ने गुरुवार को ही भारत, नेपाल और बांग्लादेश में बाढ़ राहत कार्यों के लिए गैर-सरकारी संगठन गूंज और सेव द चिल्ड्रन को 10 लाख डॉलर की सहायता देने की प्रतिबद्धता जतायी थी. जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी ने हार्वे चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद से फेसबुक उपभोक्ताओं के माध्यम से एक करोड़ डॉलर जुटाये हैं.

सेव द चिल्ड्रन लोगों को खाना और आजीविका सहायता के साथ बहुत जरूरतमंदों को अस्थायी आश्रय सामग्री, स्वास्थ्यजनक सामान और जलस्रोतों की मरम्मत इत्यादि करने का काम कर रहा है. साथ ही, वह बच्चों के अनुकूल स्थान बनाने का भी काम कर रहा है, जहां वे शैक्षिक सामग्रियों से लाभ उठा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें