‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’, ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘जॉली एलएलबी’ जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकीं हुमा कुरैशी भारतीय मूल की हॉलीवुड निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की भारत-पाकिस्तान विभाजन पर बनी फ़िल्म ‘पार्टीशन- 1947’ में नज़र आएंगी.
हुमा कुरैशी का कहना है कि देश के विकास के लिए आज के दौर में विभाजन की ग़लतियों को समझना ज़रूरी है.
बीबीसी से रूबरू हुई हुमा कुरैशी ने 1947 में हुए देश के विभाजन पर कहा, "आज हमारी आज़ादी को 70 साल हो गए है. बतौर भारतीय हमें विभाजन के बारे में जानना ज़रूरी है. इस कहानी में बताया गया है कि किस तरह से राजनीति के कारण आम लोग बंट गए. विभाजन की ग़लतयां अगर हम नहीं सुधारेंगे तो आगे नहीं बढ़ेंगे."
बेटे के ‘कान्हा’ बनने पर ख़ुश हैं नवाज़ुद्दीन
निहालानी पर चली प्रसून जोशी की ‘कैंची’!
देश का बंटवारा
हुमा का मानना है कि आज भारत-पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच एक तनाव बना रहता है पर जो देश (ब्रिटेन) इस विभाजन के लिए ज़िम्मेदार है उससे सभी के अच्छे संबंध हैं.
उन्होंने साफ़ किया है कि वो किसी देश पर दोष नहीं लगा रही हैं. वो कहती हैं, "जब आप इतिहास समझेंगे तो पता चलेगा कि बिना किसी असल मुद्दे के देश का बंटवारा कर दिया गया था. ये सबके लिए सबक छोड़ गया है जिससे सीख लेना चाहिए."
हुमा ने माना कि इस दौर में ‘हेट पॉलिटिक्स’ इतनी बढ़ गई है. बतौर भारतीय हमें अपनी आज़ादी का आदर करना चाहिए और उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि हमें ऐसे समाज का निर्माण करना चाहिए जिसमें हर धर्म के लोग मिल जुलकर रहे जो भारत की ख़ासियत है.
‘फ़िल्म इंडस्ट्री सेफ़ प्लेस है अगर आपका…’ : जैकलीन फ़र्नांडीस
इस तरह से अपना हक लेकर रहेंगी कंगना रनौत?
रजनीकांत के साथ
अपनी पहली हॉलीवुड फ़िल्म के लिए उत्साहित हुमा को ख़ुशी और फ़ख़्र है कि उन्हें अपना हर फ़िल्मी रोल ऑडिशन के ज़रिए मिला है. उन्हें ये हॉलीवुड फ़िल्म भी ऑडिशन के ज़रिए मिली है. अब हुमा साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फ़िल्म ‘काला’ में नज़र आएंगी.
अपनी इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए हुमा कहती हैं, "ये मेरे लिए बड़े सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैं रजनी जी के साथ काम कर रही हूँ. वो बहुत ही विनम्र इंसान हैं. पहली मुलाकात में जब उन्होंने मुझे कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि मैं भी फ़िल्म का हिस्सा हूँ. रजनी सर के इन शब्दों से मैं दो दिन तक बस ख़ुशी के आग़ोश में थी."
गुरिंदर चड्ढा द्वारा निर्देशित ‘पार्टीशन -1947’ 18 अगस्त को रिलीज़ होगी.
आमिर ख़ान और उनकी पत्नी को स्वाइन फ़्लू
‘बॉलीवुड में बाहरी लोग काम कर रहे हैं लेकिन…’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)