सीतामढ़ी/बथनाहा : जिले में एक बार फिर सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. ट्रक चालक द्वारा अनाज बेचने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बथनाहा पुलिस ने छह बोरा सरकारी अनाज लदे टेंपो नंबर बीआर 30पी-8165 जब्त कर लिया.
वहीं टेंपो चालक नंद किशोर पासवान को हिरासत में ले लिया है. हालांकि टेंपो की स्कॉर्टिंग कर रहे बाइक सवार अनाज माफिया भागने में कामयाब रहे. बथनाहा पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रहीं है. वहीं इसकी सूचना बीडीओ, एसडीओ व एमओ को दे दी गयी है. पुलिस एमओ के आने का इंतजार कर रहीं है. पूछताछ के दौरान चालक ने बताया है कि कुछ लोगों द्वारा 100 रुपये में भाड़ा तय कर सीतामढ़ी ले जाने के लिए उसकी टेंपो में छह बोरा अनाज लादा गया था.
उसे पता नहीं था की यह अनाज कालाबाजारी का है. बताते चले की शहर स्थित गोदाम से परिहार गोदाम के लिए दो ट्रक अनाज चला था. इसमें ट्रक नंबर जेएच 2 एम-9884 के चालक ने बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाइवे सड़क में ट्रक से अनाज उतार दिया. स्थानीय लोगों ने 20 बोरा अनाज बेचने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी. साथ ही उस टेंपो का नंबर भी बताया, जिसमें अनाज ले जाया जा रहा था. इसके बाद एक्शन में आयी बथनाहा पुलिस ने पीछा कर अनाज लदे टेंपो को जब्त कर लिया.
हाल के दिनों में चालकों द्वारा अनाज को गोदाम पहुंचाने के क्रम में रास्ते में हीं सरकारी अनाज बेच दिया जा रहा है. पिछले सोमवार को भी शहर से सटे बरियारपुर में भी कुछ ऐसा हीं मामला सामने आया था. इस बाबत पूछे जाने पर बथनाहा थानाध्यक्ष संतोष शर्मा ने अनाज लदे टेंपो के जब्त होने व चालक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
वहीं बताया है कि प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गयी है. एमओ का इंतजार कर रहे है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.