रोम: संत मदर टेरेसा द्वारा पहनी जाने वाली तीन नीली धारियों वाले बॉर्डर की सफेद साड़ी अब ननों द्वारा कॉपीराइट करा ली गयी है लेकिन वेटिकन के एक प्रमुख काडर्निल उनके इस कदम से खुश नहीं हैं. 85 वर्षीय काडर्निल जोस सराइवा माटर्न्सि ने कहा कि कोलकता की पवित्र मदर टेरेसा एक वैश्विक प्रतीक हैं, जिन्हें उनमें विश्वास रखने वाले और न रखने वाले दोनों ही प्यार करते हैं.
इतालवी साप्ताहिक पैनोरामा के ऑनलाइन संस्करण में उनके हवाले से कहा गया है कि यह असंगत है कि अब उनकी साड़ी पर कर चुकाना पड़ेगा.
यह पहली बार है जब मैं ऐसा कुछ सुन रहा हूं. इस साड़ी को कथित तौर पर भारत के ट्रेडमार्क पंजीयक द्वारा पिछले साल सितंबर में उस दिन मिशनरीज ऑफ चैरिटीज की बौद्धिक संपदा माना गया था जब मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान की गयी थी. इसका मतलब है कि अब इस साड़ी का इस्तेमाल किसी भी रूप में किताबों या फिल्मों या कैलेंडर में करने पर कीमत चुकानी होगी.