आसनसोल: आसनसोल रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम ट्रेन पकड़ने आये एक यात्री पर चांदमारी की रहने वाली एक युवती ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. उक्त यात्री के साथ प्लेटफार्म पर खड़ी उसकी पत्नी ने पति का पक्ष लेते हुए आरोप लगाने वाली युवती से भिड़ गयी.
जिससे प्लेटफार्म पर काफी भीड़ लग गयी. जानकारी पा कर पहुंचे जीआरपी कर्मियों ने यात्री तथा युवती को थाना ले जा कर पूछताछ की. युवती का कहना था कि उक्त यात्री पिछले काफी समय से उसे ईल फोन व एसएमएस कर परेशान कर रहा था. सोमवार को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ अप मिथिला एक्सप्रेस पकड़ कर गांव जा रहा है. इसकी जानकारी होने के बाद युवती प्लेटफार्म पर आ कर उक्त यात्री से उलझ गयी.
जानकारी पा कर कुछ ही दूर खड़ी यात्री की पत्नी भी मौके पर पहुंच कर पत्नी का पक्ष लेते हुए युवती को भला-बुरा कहने लगी. जिससे विवाद काफी बढ़ गया. यात्री का कहना है कि युवती उस पर जो आरोप लगा रही है, वह पूरी तरह गलत है. मालूम हो कि यात्री भी आसनसोल का ही रहने वाला है, वह मिथिला एक्सप्रेस से रक्सौल जा रहा था.