23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 सवाल जो राहुल से नहीं पूछे गये

राहुल गांधी से दो बड़े साक्षात्कार के बाद भी कई ऐसे सवाल रह गये, जो नहीं पूछे गये. आनेवाले समय को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में बयानबाजी की. इसके बाद उन्होंने एक अखबार और एक टीवी न्यूज चैनल के संपादक को विस्तार से साक्षात्कार दिये थे. भारत में बड़े राजनेता […]

राहुल गांधी से दो बड़े साक्षात्कार के बाद भी कई ऐसे सवाल रह गये, जो नहीं पूछे गये. आनेवाले समय को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने हाल ही में बयानबाजी की. इसके बाद उन्होंने एक अखबार और एक टीवी न्यूज चैनल के संपादक को विस्तार से साक्षात्कार दिये थे. भारत में बड़े राजनेता कभी-कभार ही मीडिया से कुछ कहते हैं. दोनों साक्षात्कारों के कारण कई रोड़े भी खड़े हुए. इन सबके बावजूद कई सवाल ऐसे हैं, जो राहुल गांधी से नहीं पूछे गये. पढ़े ऐसे ही 25 सवाल जो राहुल गांधी से से अब तक किसी ने नहीं पूछे…

1. राहुल, आपके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा पर रियल स्टेट कंपनी डीएलएफ से वित्तीय लाभ लेने और हरियाणा में जमीन खरीद-बिक्री में अप्रत्याशित लाभ के आरोप लगे. हरियाणा सरकार ने यह कह कर उन्हें क्लीन चिट दे दी कि यह निजी सौदा था. क्या यह कांग्रेस के लिए शर्मिंदगी की बात नहीं है? आप इस विषय पर क्या प्रस्ताव लेगें?

2. इंडियन एक्सप्रेस के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त सूचना के आधार पर किये गये खुलासे से इस बात का पता चला है कि आपने 2012 में अपनी बहन प्रियंका को हरियाणा में बहनोई रॉबर्ट की जमीन के पास ही जमीन बतौर उपहार दी. क्या इस फैसले को रॉबर्ट वाड्रा जमीन विवाद के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए?

3.आपने हाल ही में साफ किया था कि प्रियंका प्रत्यक्ष राजनीति में हिस्सा नहीं लेंगी. आप कैसा महसूस कर रहे हैं, जब आपकी बहन का नाम आपसे बेहतर और वास्तविक नेता के रूप में लिया जाता है?

4.चूंकि आपकी बहन एसपीजी सुरक्षा की हकदार हैं, इस आधार पर रॉबर्ट को भी घरेलू हवाई अड्डों में प्रियंका गांधी के पति होने के नाते सुरक्षा दी जानी चाहिए?

5.क्या आप ऐसा महसूस करते हैं कि बड़ी और जटिल लोकतंत्र के समुचित कार्यान्वयन के लिए बड़े राजनेताओं के स्वास्थ्य की जानकारी को लोगों के बीच सार्वजनिक किया जाना चाहिए? यहां हम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मेडिकल रिपोर्ट की बात कर रह हैं?

6.राजीव गांधी के 84 सिख विरोधी दंगे के औचित्य पर विवादास्पद टिप्पणी कि जब बड़ा पेड़ गिरता है, तो धरती हिलती ही है, पर आप क्या कहना चाहेंगे?

7. यद्यपि आप प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के टैग का विरोध करते हैं, आप पिछले कुछ महीनों से राजनीति में काफी सक्रिय हुए हैं. क्या यह नरेंद्र मोदी के उदय को रोकने की कोशिश है?

8. दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी हाल के विधानसभा चुनावों में आपके नेतृत्व में कांग्रेस के स्टार नेताओं का भी प्रदर्शन काफी खराब रहा. यदि आप कॉरपोरेट जगत में होते, तो क्या इतनी बड़ी विफलता के बावजूद आपको प्रोन्नति देकर उपाध्यक्ष बनाया जाता?

9.जब आप सिस्टम को बदलने और सुधारने की बात करते हैं, तो इसमें एक स्पष्टता की जरूरत है. आप अपनी राजनीतिक विचारधारा को एक शब्द में कैसे परिभाषित करेंगे? आप जिस पार्टी से जुड़े हैं उस पार्टी के नेताओं को छोड़ दें, तो वे कौन से नेता हैं, जिनसे आपको प्रेरणा मिलती है या आप उन्हें अपना आदर्श मानते हैं?

10. यदि आप महिला सशक्तिकरण के लिए वास्तव में काम कर रहे हैं, जिसकी दलील आपने टीवी साक्षात्कार में बार-बार दी, आपने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल को पास कराने की कोशिश क्यों नहीं की?

11. राजवंश बनाम लोकतंत्र के बहस को खत्म करने के अच्छा नहीं होता कि पहले आप विधायक बनते, फिर किसी राज्य के मुख्यमंत्री या जूनियर कैबिनेट मंत्री बनते? लेकिन आपने ऐसा नहीं किया. आपने लगातार सरकार से दूरी क्यों बनाये रखी?

12. इसी तरह, कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर आपने कभी एक शब्द नहीं बोला. इसमें अलग तेलंगाना राज्य के गठन से लेकर महंगाई, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद जैसे मुद्दे शामिल हैं. इन मुद्दों पर आपने संसद के अंदर या बाहर कभी कोई बयान नहीं दिया, क्यों? क्या तत्काल जवाब देने के बजाय भविष्य की राजनीति पर आपका जोर ज्यादा है? भ्रष्टाचार पर कार्रवाई नहीं करने की नीति के कारण क्या यूपीए सरकार की छवि खराब नहीं हुई? आपने इस संबंध में क्या किया?

13. आपने कांग्रेस में प्रतिभा की बात कही, तो फिर ज्यादातर जूनियर मिनिस्टर और नये प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैसे सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद और मीलिंद देवड़ा जैसे लोग कैसे आये? इनमें से अधिकांश तो पुराने कांग्रेसी नेताओं के बच्चे हैं?

14. राजनीति में बदलाव की सभी जमीनी बातें गलत साबित हो रही हैं. उदाहरण के लिए हालिया राज्यसभा चुनाव में दिग्विजय सिंह, संजय सिंह, मधुसूदन मिस्त्री और कुमारी शैलजा का चुना जाना. क्या आपने अपने उच्च नैतिकता को बदल नहीं दिया है? इसी तरह यदि कांग्रेस चुनाव के समय निर्वाचन क्षेत्रों में लाये गये उम्मीदवारों का विरोध करे, तो क्या पार्टी दक्षिणी बेंगलुरु से ह्यआधारमैनह्ण नंदन निलेकणि को इनकार कर पायेगी.

15. आप राजनीतिज्ञों की लाल बत्ती और उनकी सुरक्षा सुरक्षा संस्कृति के बारे क्या सोचते हैं? राजनीतिज्ञों की सत्ता और सुरक्षा का तामझाम शहरी भारत में बहस का मुद्दा बन गया है. क्या आपको लगता है कि ऐसे तामझाम का आम आदमी पार्टी का विरोध जायज और जरूरी है? कांग्रेस नेता के रूप में आपने अपनी पार्टी में ऐसी संस्कृति को खत्म करने के लिए क्या किया? विशेष रूप से सांसदों के सरकारी आवास से एयरपोर्ट और निजी सुरक्षा को लेकर?

16. कल्पना कीजिए, जब अब भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे और संयुक्त राष्ट्र महासभा में अमेरिका के राष्ट्रपति से आपकी मुलाकात होगी. आपको ऐसे नेता के रूप में पेश किया जायेगा, जिसने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी ही सरकार के अध्यादेश को फाड़ दिया था. उस स्थिति में आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

17. कल्पना कीजिए कि कभी भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर झड़प हो जाये या कंधार विमान (इंडियन एयरलाइंस के विमान का अपहरण) कांड दोहराया जाये, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी?

18. विकिलीक्स के खुलासे पर अमेरिकी राजदूत के समक्ष अपने उस बयान के लिए क्या आपको अफसोस है, जिसमें आपने कहा था कि भारत के लिए इसलामी चरमपंथियों की तुलना में हिंदू चरमपंथी ज्यादा घातक हैं?

19. क्या आप महसूस करते हैं कि भारत को अमेरिका के साथ रणनीतिक गंठजोड़ करना चाहिए? या यह दक्षिण पूर्व एशिया में चीन को सीमित दायरे में रखने के लिए अमेरिका का सहयोग करते रहना चाहिए?

20. हाल ही में आपने वाणिज्यिक संगठन की बैठक में कहा था कि कई तरह के नियामक और नियमों में कई खामियां हैं. इसके कुछ दिनों के बाद पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन को पद से हटा दिया गया. इसके तत्काल बाद यूपीए सरकार ने लंबित योजनाओं को एक साथ मंजूरी दे दी. कुछ ही हफ्तों में क्या ऐसा क्या हो गया कि इतना बड़ा परिवर्तन करना पड़ा? क्या पूर्व पर्यावरण मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप सही थे? और, यदि वेदांता का प्रस्ताव सही नहीं था (जिसका आपने विरोध किया), तो पॉस्को को क्यों मंजूरी दी गयी?

21. अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन के आरोप आपकी सरकार पर लग रहे हैं? 2014 के चुनाव में यह मुख्य मुद्दा भी है. हाल के वर्षों में सरकार ने अर्थव्यवस्था को जिस तरह से हैंडल किया है, उसके विषय में आप क्या कहेंगे? अर्थशास्त्री जगदीश भगवती और अमर्त्य सेन के बीच वृद्धि बनाम विकास के बहस में आप पर स्वयं को कहां खड़ा पाते हैं?

22. हाल के जनमत सर्वेक्षण बताते हैं कि लंबे समय से आपके परिवार के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी और रायबरेली में भी कांग्रेस के खिलाफ असंतोष है. यूपी से लेकर अन्य राज्यों तक में मुसलमानों का कांग्रेस से मोहभंग हो रहा है. वे भी मानने लगे हैं कि कांग्रेस ने वोट बैंक के रूप में उन्हें यूज किया. कांग्रेस ने उन्हें उचित स्थान या हक नहीं दिया. क्या इन सब बातों से आपकी चिंता बढ़ती है? आप मुसलमानों से क्या कहना चाहेंगे?

23. केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलायी जानेवाली योजनाएं आपके परिवार के तीन सदस्यों राजीव, इंदिरा और नेहरू के नाम पर चलती हैं. एक अनुमान के मुताबिक, ऐसी 450 योजनाएं देश भर में हैं. क्या इससे आप असहज महसूस नहीं करते? यह सिलसिला कब थमेगा?

24. अरविंद केजरीवाल भारतीय राजस्व सेवा में रहे. दिल्ली के मुख्यमंत्री भी बन गये. हालांकि, आप उनकी उम्र के नहीं हैं, पर क्या आपको लगता है कि अब तक के राजनीतिक जीवन में आपकी उपलब्धियां काफी कम हैं?

25. आखिर में दो व्यक्तिगत सवाल. आपके धार्मिक विश्वास क्या हैं? क्या आप भारतीय महिला से शादी करेंगे?

(आउटलुक से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें