undefined
लंदन : पश्चिम लंदन की 24 मंजिला एक आवासीय इमारत में बुधवार को भयंकर आग लग गयी जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये. लेटिमेर रोड पर लैनकेस्टर वेस्ट एस्टेट के ग्रेनफेल टावर में स्थानीय समयानुसार एक बज कर 16 मिनट पर आग लगने की खबर मिली.
लंदन हमले के मास्टरमाइंड के निशाने पर था विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट ?
लंदन दमकल विभाग के प्रमुख डैनी कॉटन ने संवाददाताओं को बताया कि घटनास्थल पर कई लोगों की मौत हो गयी है. कॉटन ने बताया, इमारत के आकार-प्रकार और जटिलता के कारण इस समय मैं सही आंकडे की पुष्टि नहीं कर सकता हूं. करीब 200 दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. इस इमारत में सैकडों लोग रहते हैं. कई प्रत्यक्षदशर्यिों ने बताया कि घरों के अंदर कई लोग फंसे हुए हैं लेकिन आपात सेवा ने इस बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया.
लंदन हमला : पाकिस्तान में आतंकी के रिश्तेदार के होटल पर छापामारी
लंदन एम्बुलेंस सेवा ने बताया कि 30 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत में आग लगते ही लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे. कुछ लोगों को टॉवर ब्लॉक से बच निकलने के लिए चादरों का इस्तेमाल करते हुये देखा गया. अंदर फंसे लोगों से विचलित नहीं होने की अपील की गयी है. लंदन एम्बुलेंस सेवा में अभियान के सहायक निदेशक स्टुअर्ट क्रिघटोन ने बताया, खतरनाक क्षेत्र में काम करने वाले हमारे चार प्रतिक्रिया दल और 20 से अधिक एम्बुलेंस कर्मचारी सहित हमने कई संसाधन घटनास्थल पर भेजे हैं.
क्रिघटोन ने बताया, हमारी प्राथमिकता है लोगों को सुरक्षित निकालना और यह सुनिश्चित करना कि उन्हें यथा संभव चिकित्सा सुविधा मिल सके. ग्रेनफेल टॉवर के आसपास के इलाके में बडी संख्या में मुस्लिम रहते हैं. आग लगने की घटना उस समय हुयी जब रमजान के पवित्र महीने में सहरी के लिए कई लोग जाग चुके थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बीबीसी को बताया, भयंकर आग है. हमने कभी इस तरह का घटना नहीं देखी है. यह एक बडा अग्निकांड है. पूरी इमारत इसमें घिरी है, काला धुंआ निकल रहा है.