मनरोविया: इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को लाइबेरिया में आयोजित पश्चिमी अफ्रीकी नेताओं के एक सम्मेलन में शामिल हुए. यहां इन नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे शांतिरक्षा के प्रयासों की सराहना की, लेकिन साथ ही स्थिरता पर मंडराने वाले खतरों के बारे में चेतावनी भी दी. जुलाई, 2016 में पूर्वी अफ्रीका की यात्रा कर चुके नेतन्याहू ने संकल्प लिया कि इन नेताओं के पास उनके देश इस्राइल से बेहतर कोई साझेदार नहीं है. नेतन्याहू का स्वागत लाइबेरिया के राष्ट्रपति और इकोनॉमिक कम्यूनिटी ऑफ वेस्ट अफ्रीकन स्टेट्स के प्रमुख एलेन जॉनसन सरलीफ ने किया.
इस खबर को भी पढ़ियेः आखिर कैसे इस्त्राइल में करिश्माई नेता के रूप में उभरे बेंजामिन नेतान्याहू?
नेतन्याहू ने कहा कि इस्राइल अफ्रीका के पास वापस आ रहा है और अफ्रीका इस्राइल के पास वापस आ रहा है. मैं अफ्रीका में यकीन रखता हूं. मैं उसकी क्षमता, वर्तमान और भविष्य में यकीन रखता हूं. यह महाद्वीप तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि अफ्रीकी लोग भविष्य पर पकड़ बना रहे हैं. इस्राइल इस भविष्य पर आपके साथ मिलकर पकड़ बनाना चाहता है. इस अभियान के लिए आपके पास वाकई इस्राइल से बेहतर कोई साझेदार नहीं है.
बाद में नेतन्याहू और सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने दोनों देशों के बीच के संबंधों के सामान्यीकरण की घोषणा की. दोनों में संयुक्त राष्ट्र के एक प्रस्ताव के बाद तनाव पैदा हो गया था. प्रस्ताव में मांग की गयी थी कि इस्राइल अपने अधिकारक्षेत्र वाले वेस्ट बैंक में बस्तियों का विस्तार रोके. दिसंबर में सेनेगल और न्यूजीलैंड की ओर से दिसंबर में लाये गये प्रस्ताव के बाद इस्राइल ने दोनों देशों से अपने राजदूत वापस बुला लिये थे और सेनेगल में अपना सहायता कार्यक्रम बंद कर दिया था. इस्राइली प्रधानमंत्री के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने अपने देशों के बीच के संकट की समाप्ति की घोषणा की.