CSK vs GT IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवें आइपीएल खिताब अपने नाम करने के लिए रविवार (28 मई) को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस का सामना करेंगे. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. धोनी की CSK के सामने एक बार फिर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल की कड़ी चुनौती होगी. आईपीएल खिताब के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है. ऐसे में आज प्रभात खबर की टीम धोनी के शहर रांची के आने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों से बात की है. इस खास बातचीत में उन्होंने बताया कि आईपीएल 2023 का खिताब कौन जीतेगा.
Charismatic captain of Chennai Super Kings Mahendra Singh Dhoni will face defending champions Gujarat Titans on Sunday to win the fifth IPL title. This match will be played at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad from 7.30 pm. Dhoni's CSK will once again face a tough challenge from Hardik Pandya and Shubman Gill. There is going to be a clash between the two teams for the IPL title. In such a situation, today the team of Prabhat Khabar has spoken to the upcoming cricket players of Dhoni's city Ranchi. In this special conversation, he told who will win the title of IPL 2023.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए